Business ideas - 2025 में घर बैठे 3 लाख महीने की कमाई, VHS कीजिए

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

Home-Based Business की तलाश करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है। 1 से 3 लाख रुपए महीने की कमाई घर बैठ कर सकते हैं। बस एक अच्छी कॉन्फ़िगरेशन वाला लैपटॉप चाहिए। वैसे आप चाहे तो अपना ऑफिस भी खोल सकते हैं और जब काम बढ़ जाए तो अपनी टीम बना सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

रिफर्बिश्ड मोबाइल और लैपटॉप के बारे में तो आपने सुना ही होगा। अर्थात एक पुराने लैपटॉप या मोबाइल को बिल्कुल नया और ऐसा बना देना जैसे कंपनी से अभी बनकर आया है आ रहा है। यह होता तो सेकंड हैंड है लेकिन कोई भी देखने वाला इसको सेकंड हैंड नहीं कर सकता है। बिल्कुल यही काम फ्लैट, डुप्लेक्स, मकान, बंगलो के बारे में भी होने लगा है। पहले लोग एक घर बनाते थे जिंदगी भर के लिए। लेकिन आजकल इनकम टैक्स बचाने के लिए होम लोन लेते हैं। फिर और ज्यादा इनकम टैक्स बचाने के लिए छोटा घर बेचकर बड़ा होम लोन लेते हैं। जिस शहर में जॉब करते हैं वहां एक फ्लैट खरीद लेते हैं। जब स्विच करते हैं तो पुराना फ्लैट बेच देते हैं और नए शहर में नया फ्लैट खरीद लेते। 

Home-Based Business अपॉर्चुनिटी क्या है

जब कोई नया घर खरीदता है तो उसे बड़े प्यार से सजाता है लेकिन जब बेचना होता है तो, विक्रेता के पास टाइम नहीं होता। इसलिए अक्सर जल्दबाजी में कम कीमत पर घर बेच दिया जाता है। लेकिन यह पुराने जमाने की बात है। अब पुराने घर की भी अच्छी कीमत वसूल की जाती है और इस काम में Professional Home Stager हेल्प करता है। वह आपके घर को बिल्कुल इस प्रकार से नया कर देता है जैसे रिफर्बिश्ड मोबाइल। भारत में पुरानी प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री काफी ज्यादा मात्रा में हो रही है जबकि Professional Home Stagers की संख्या बहुत कम है। इधर यूरोपीयन कंट्रीज में Virtual Home Staging शुरू हो गई है। यही आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। अपन भी Virtual Home Staging शुरू करते हैं। 

क्या काम करेंगे और कैसे करेंगे

सबसे पहले यह समझ लीजिए कि Home Staging के तहत घर को "move-in ready" बनाया जाता है। यानी खरीदने वाला तुरंत रहने आ सकता है। Home Staging का टारगेट होता है- घर को इस तरह से बदल देना कि वह बिल्कुल नया लगे। ऑनलाइन देखते ही लोगों को पसंद आ जाए। Home Staging का फायदा यह होता है कि घर जल्दी से बिक जाता है। भारत में लेटेस्ट स्टडी रिपोर्ट्स बताती है कि Home Staging के कारण 5-10 साल पुराना घर एकदम लग्जरी फूल देने लगता है। Staged घर 40%-60% तेजी से बिक जाता है। 

Home Staging में इतने काम किए जाते हैं:

  • सिविल रिपेयरिंग करना (कहीं कोई प्लास्टर टूट गया है तो ठीक करना)।
  • अनावश्यक सामान हटाना (Decluttering)
  • दीवारों का रंग सुधारना (Repaint)।
  • फर्नीचर का सही Placement
  • लाइटिंग सही करना
  • Décor Items जैसे – पौधे, कुशन, पर्दे, पेंटिंग आदि का उपयोग
  • साफ-सफाई (Deep Cleaning) 
  • फोटो वीडियो शूट करके देना। 

घर बैठे बिजनेस कैसे करेंगे 

Virtual Home Staging घर बैठे की जाती है। इसके तहत क्लाइंट आपको अपने खाली घर का आपके द्वारा मांगे गए सभी एंगल से हाई रेजोल्यूशन फोटो खींचकर भेज देता है। फिर आप उसकी डिजाइनिंग करते हैं और 3D अथवा 360 डिग्री फोटो वीडियो बनाकर वापस कर देते हैं। आपके डिजाइन के आधार पर ग्राहक स्वयं अथवा किसी ठेकेदार के माध्यम से पूरा काम करवा लेता है। काम के दौरान आप वर्चुअल रिव्यू भी कर लेते हैं। इस प्रकार आप घर बैठे Home Staging कर सकते हैं। लोग Virtual Home Staging पसंद करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें फीस कम देनी पड़ती है और फिर आप तो जानते ही हैं भारत में आर्किटेक्ट से डिजाइन बनवाकर ठेकेदार से काम करवाने की पुरानी परंपरा है। 

इसके लिए कोई कोर्स करना पड़ेगा क्या 

किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग और कोर्स की जरूरत नहीं है। बस फाइनल डिसीजन के लिए आपकी क्रिएटिविटी की जरूरत है। बाकी सारा काम AI Tools कर देते हैं। यह सभी Paid Tools होते हैं इसलिए यहां पर आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं। आपको बस फाइनल करना होता है। पहले 1BHK का Home Staging Plan बनाने में 3-4 घंटे लगते थे आजकल 3000 स्क्वायर फीट के लग्जरी बंगलो का Home Staging Plan तैयार करने में अधिकतम 30 मिनट लगते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए दो यह बल्ले बल्ले बिजनेस प्लान है। आप अपने घर में हो या हॉस्टल में हो, पढ़ाई के अलावा बचे हुए टाइम में Virtual Home Staging घर के धांसू कमाई कर सकते हैं। आपकी नई उम्र और न्यू क्रिएटिव आईडियाज, आपकी कमाई को कई गुना बढ़ाएंगे और दूसरों से आगे ले जाएंगे। यह पूरा क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी का खेल है। इसमें कॉलेज स्टूडेंट से आगे कोई नहीं निकल सकता। 

Business ideas for women in india 

हाउसवाइफ या भारतीय महिलाएं हमेशा से ही Home Staging करती आई है। यह आपका ब्लड में शामिल है। अंतर सिर्फ इतना है कि पहले लोग पुराना घर खरीद कर आपके हवाले कर देते थे और फिर आप अपने घर की Staging करके उसे बिल्कुल नया बना देती थी। आपकी पहचान या रिश्तेदारी में किसी को हेल्प चाहिए होती थी तो आप फ्री में, बस मिलने के बहाने Home Staging कर देती है। बस इसी काम को अपना प्रोफेशन बना लेना है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी Virtual Home Staging के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आपको एक ऑफिस खोलना है और काम करने के लिए टीम की नियुक्ति करनी है। आपको सिर्फ अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस सेटअप देना है। मार्केटिंग टीम ग्राहकों की तलाश कर लेगी और Interior Stylists डिजाइन बना कर दे देंगे। आपको केवल इतना देखना है कि ग्राहक ने जो पेमेंट किया है वह आपके अकाउंट में आ गया और जब महीना हो गया तो सब की सैलरी का पेमेंट हो गया। 

Profitable business ideas in india 

इस बिजनेस में लॉस की संभावना ही नहीं है क्योंकि जब तक काम नहीं मिलेगा तब तक कोई पैसा ही खर्च नहीं होना है। घर बैठे लैपटॉप तो वैसे भी चलाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रोफाइल भी बनाते हैं। बिल्कुल वैसे ही fiverr और BoxBrownie जैसी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाना है। यहां से ग्राहक मिल जाएंगे। किसी भी ग्राहक को जब फोटो वीडियो बनाकर डिलीवरी करेंगे तो अपने काम को Before and After सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देंगे। इस प्रकार आपका प्रचार हो जाएगा और लोकल से भी काम मिलने लगेगा। 

ज्यादातर लोग स्क्वायर फीट के हिसाब से चार्ज करते हैं। कुछ लोग रूम के हिसाब से भी चार्ज करते हैं। लेकिन कुछ भी करो Virtual Home Staging के तहत 1BHK का ₹1500, 2BHK का ढाई हजार रुपए, डुप्लेक्स के लिए ₹5000 और लग्जरी बंगलो के लिए ₹15000 से लेकर ₹300000 तक मिल जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!