IPO GMP 86%, सात कंपनियों के सार्वजनिक प्रस्ताव, कोई लॉन्ग टर्म कोई LISTING GAIN के लिए बेस्ट

0
स्टॉक मार्केट में आज की तारीख में सात कंपनियों के IPO (Initial Public Offering) ओपन हैं। इनमें से 6 कंपनियों ने तो आज ही अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश प्रस्तुत की है। ग्रे मार्केट में एक को छोड़कर 6 कंपनियों के लिए प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। GMP 4% से लेकर 86% तक है। जबरदस्त IPO LISTING GAIN का चांस बन रहा है। 

Flysbs Aviation IPO GMP 

इस कंपनी ने तो आते ही धूम मचा दी थी। इन्वेस्टर्स में दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि आईपीओ प्राइस ओपन होने के पहले ही 150 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई थी। आईपीओ प्राइस ओपन होने के बाद भी GMP 66.67% ही रहा। 1 अगस्त को जब आईपीओ ओपन होने वाला था उसके ठीक एक दिन पहले 31 जुलाई को GRAY MARKET PREMIUM 20% बढ़कर 86.67% हो गया। आईपीओ 5 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। यानी फाइनल डिसीजन का आखरी मौका है। 

Essex Marine IPO GMP 

आईपीओ आज ओपन हुआ है लेकिन GMP एक दिन पहले ही 20.37% हो गया था। इससे पहले तीन दिनों तक 5.56% प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। आईपीओ क्लोजिंग डेट 6 अगस्त की दोपहर तक मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹2,16,000 करना है। लिस्टिंग डेट 11 अगस्त को यानी कि सिर्फ 6 दिनों में Estimated Profit ₹22000 मिलने की संभावना है। 

Jyoti Global Plast IPO GMP

28 जुलाई को आईपीओ प्राइस ₹66 ओपन हुई थी और इसी दिन ₹10 प्रीमियम पर सौदे हुए। दूसरे दिन प्रीमियम ₹11 हो गया, फिर 1 अगस्त को ₹12 और 2 अगस्त को 13 रुपए हो गया। 4 अगस्त को जब आईपीओ ओपन हुआ तब भी प्रीमियम 13 रुपए ही था। पैटर्न के हिसाब से GMP बढ़ाना चाहिए परंतु यदि कोई वृद्धि नहीं हुई और यही स्थिति बनी रही तो यह आईपीओ Estimated Listing Price ₹79 पर लिस्ट हो जाएगा। यानी कि सिर्फ 6 दिन में 19.70% मुनाफा मिलने की संभावना है। 

Parth Electricals IPO GMP

स्टॉक एक्सचेंज की ग्रे मार्केट में इस कंपनी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। 28 जुलाई को आईपीओ प्राइस 170 रुपए मांगा गया। ग्रे मार्केट में ₹1 प्रीमियम नहीं मिला। लेकिन 3 अगस्त को आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले जब एंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट सामने आ गई तब ग्रे मार्केट में 12.94% प्रीमियम पर सौदे शुरू हुए। IPO WATCH करने की जरूरत है क्लोजिंग 6 अगस्त को होगी। 

IPO LONG TERM INVESTMENT

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के मामले में GMP की कोई वैल्यू नहीं होती। हालांकि यदि आईपीओ के टाइम डिस्काउंट पर शेयर मिल जाते हैं, तो प्रॉफिट अच्छा हो जाता है लेकिन यदि कंपनी ओवरवैल्यूड नहीं है तब भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए जाना चाहिए। GMP के माध्यम से केवल इतना अंदाज लगता है कि आईपीओ का जो प्राइस है, स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर का मूल्य कितना होगा। आईपीओ के समय कंपनी पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए आती है इसलिए, ज्यादातर कंपनियों की कोशिश होती है कि वह अपने शेयर का मूल्य, उसकी एक्चुअल वैल्यू से थोड़ा कम रखें। इसके कारण इन्वेस्टर आकर्षित होते हैं और यही रणनीति IPO LISTING GAIN का कारण भी बनती है। 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में कंपनी के फंडामेंटल्स और यदि छोटी कंपनी है तो उसका मैनेजमेंट भी देखना चाहिए। यदि आपको गुंजाइश दिखाई देती है तो फिर कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना ही चाहिए। यदि आपको आईपीओ प्राइस अधिक लगता है तो लिस्टिंग वाले दिन इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!