नोडल एजेंसी, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। उम्मीदवारों का कहना है कि आवेदन की डेट बढ़ने से कुछ नहीं होगा। उम्मीदवारों के साथ न्याय करना है तो परीक्षा की तारीख बढ़ाओ।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए PSC, SSC, IIT, NEET जैसा Syllabus
उम्मीदवारों की आवाज उठाने वाले समूह @MPyuva के अनुसार, प्रदेश मे शिक्षक भर्ती हेतु पहले सिर्फ एक परीक्षा( MPTET) होती थी जिसका Syllabus हिन्दी, अँग्रेजी/ संस्कृत, गणित,बालविकास, पर्यावरण एवं इन सभी में 50% शिक्षण शास्त्र होता था अर्थात प्रत्येक विषय 30 अंक का होता जिसमें 15 अंक का विषयवार शिक्षणशास्त्र होता था। लेकिन अब प्रदेश में पहली बार MPTET के बाद चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है चयन परीक्षा के अंकों से ही मेरिट / चयन सूची बनेगी अर्थात् चयन परीक्षा प्रदेश के युवाओ के लिए नया है, जिसका Syllabus परीक्षा तिथि से 50 दिन पहले जारी किया है।
Syllabus पूरी तरह नया और विस्तृत है। PSC, SSC, IIT, NEET जैसा Syllabus है, जिसमें 12th स्तर का विज्ञान, गणित है विश्व स्तर का भूगोल, इतिहास है ऐसे मे इतने बड़े Syllabus को 50 दिन में कैसे तैयार करें। जिस Syllabus को पढ़ाने में कोचिंग संस्थान को एक साल से अधिक समय लगता है, उसे शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थी 50 दिन में कैसे तैयार कर सकते हैं।
ये बदलाव अभ्यार्थियों को भ्रमित करने वाला है अभ्यार्थियों की शिक्षक भर्ती हेतु की ग वर्षों की मेहनत को बर्बाद करने वाला है। लाखों अभ्यार्थियों की मांग है कि इस परीक्षा तिथि को 4-5 महीने आगे बढ़ाओ, जिससे अभ्यार्थी Syllabus अनुसार तैयारी कर सके, तभी अभ्यार्थियों के साथ न्याय होगा।
नोट: कृपया इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए गए फेसबुक कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए।