भोपाल। श्री हिंदू उत्सव समिति, भोपाल की चुनाव प्रक्रिया के तहत मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी ने बताया कि 12/08/2025 तक जमा किए गए नामांकन फार्मों में से दो उम्मीदवारों, श्री हरिनारायण माली और श्री किशोरीलाल कुशवाहा ने व्यक्तिगत कारणों से अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए हैं।
उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट कब जारी होगी
इस प्रकार, अब अध्यक्ष पद के लिए 08 (आठ) उम्मीदवार, श्री हेमंत सिंह कुशवाहा, श्री कैलाश बैगवानी, श्री दीपेश श्रीवास्तव, श्री प्रयोज जोशी, श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री घनश्याम गुप्ता, श्री नारायण सिंह कुशवाहा और श्री कपिल जाधव शेष हैं। उक्त उम्मीदवारों के लिए 15 अगस्त को भी नामांकन वापसी की कार्यवाही जारी रहेगी। जो उम्मीदवार इन दो दिनों के भीतर नामांकन फार्म वापस लेंगे, उनके उपरांत 16/08/2025 को अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी।
आज की निर्वाचन कार्यवाही के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी, अधिवक्ता, सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी, श्री शंकर प्रसाद शुक्ला, श्री तरुण कुमार सोनी, श्री संदीप पाठक, श्री राजेश भार्गव, श्री पंकज सिंह रघुवंशी, श्री विपिन कुमार पंड्या, श्री रोशन कुमार पड़वार, श्रीमती सपना नागवंशी, श्रीमती अनुराधा पाराशर, श्रीमती रचना सिंह चौहान, श्री बंटी लोधी, श्री दीपेश शर्मा, श्री प्रदीप पवार, श्री संजय कुमार सेन, श्री उमेश शिरोमणि द्विवेदी, डॉ. राहुल भारती, श्री अनिल दुबे, श्री अजय सिंह चौहान, श्री सरमन सिंह राजपूत, श्री विनोद कुमार ठाकुर, श्री पी.एन. स्वर्णकार, श्री प्रदीप शर्मा, श्री हरिकिशन गोहर, श्री दिनेश गुप्ता, श्री योगेश साहू, श्री आर.एस. अहिरवार सहित अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।