बैरसिया कहने को तो भोपाल जिले की तहसील है परंतु बैरसिया की हालत बिलकुल वैसी ही है जैसी टीकमगढ़ या डिंडोरी जिले की किसी तहसील की है। बीमार लोगों का इलाज करने के लिए यहां पर संजीवनी क्लिनिक तो है परंतु यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति आधे घंटे यहां पर खड़े हो जाए तो बीमार हो जाएगा। चारों तरफ गंदगी पसली हुई है। सीवर लाइन ओपन है। मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जब कोई इंतजाम नहीं है तो फिर डॉक्टर और स्टाफ भी काम नहीं करते।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को तहसील बैरसिया क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माणाधीन बैरसिया बाईपास का निरीक्षण कर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया का निरीक्षण करने आए और यहां पर आकर जो देखा, तो समझ में आया कि पूरा का पूरा सिस्टम ही गड़बड़ है। इसके बाद कलेक्टर ने:-
- ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्रीमती पुष्पा गुरु को निर्देशित किया कि संजीवनी क्लीनिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।
- ओपीडी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।
- ठेकेदार एजेंसी अंडर कंस्ट्रक्शन अस्पताल परिसर का काम टाइम लिमिट में पूरा करें।
उन्होंने एसडीएम बैरसिया श्री आशुतोष शर्मा को नगर पालिका बैरसिया एवं अस्पताल प्रशासन के सहयोग से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, परिसर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, बायो वेस्ट का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित करने तथा सीवर लाइन की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए।