Madhya Pradesh Special Educators ने बताया कि, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चों हेतु विशेष शिक्षक प्राथमिक की भर्ती लोक शिक्षण संचनालय गौतम नगर भोपाल द्वारा विज्ञापन जारी कर समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा के अधिकार का पालन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश शासन ने विशेष शिक्षकों की भर्ती का कदम उठाया है।
मध्य प्रदेश स्पेशल एजुकेटर्स ने BhopalSamachar.com का आभार जताया
Madhya Pradesh Special Educators के अनुसार, यह कदम अत्यंत सराहनीय है। मध्य प्रदेश दिव्यांगजन कल्याण अधिकार अधिनियम, 2017 के अंतर्गत समेकित शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के तहत आप दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ पढ़ने का अवसर मिलेगा और साथ ही तकनीकी विशेष शिक्षक भी उपलब्ध होंगे। यह शिक्षा जगत में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में एक महती उपलब्धि होगी। विभाग ने 3200 विशेष शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला है। मध्यप्रदेश के विशेष शिक्षकों ने भोपाल समाचार का धन्यवाद दिया है कि उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु जागरूकता और उनकी बात को शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव को अवगत करवाया और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार प्राथमिक विशेष शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन को अमली जामा पहनाया गया।
इससे मध्य प्रदेश के विशेष शिक्षा में डिप्लोमा वाले विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है। दिव्यांगजनों की शिक्षा योजना में स्कूल शिक्षा विभाग का यह एक महत्व पूर्ण फैसला कहलाएगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश की पालना भी विभाग द्वारा कर ली गई है और शीघ्र ही पूर्व में कार्यरत मोबाइल स्रोत सलाहकारों को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा योग्यता अनुसार विशेष शिक्षक बनाया जाएगा।