27 साल की उम्र में 30 लाख का घर: सिर्फ़ ₹15,000 मंथली सेविंग से कैसे संभव है? - Saving and investment

0
भारत में कोई सरकारी नौकरी करें या प्राइवेट अपना स्टार्टअप शुरू करें या किसी की फ्रेंचाइजी डीलरशिप लेकर बिजनेस शुरू करें लेकिन अपने निजी स्वामित्व का घर होना प्रतिष्ठा की बात है। भारतीय समाज में कुछ वर्ग तो ऐसे हैं जहां पर यदि आपके पास अपना निजी मकान नहीं है तो लोग आपके ऊपर विश्वास ही नहीं करते। इसलिए हम आपको बताते हैं कि यदि आपकी उम्र 27 वर्ष है। पहले जॉब लगी है और महीने का सिर्फ ₹15000 सेविंग कर पाते हैं। फिर भी आप अपना घर कैसे खरीद सकते हैं। 

1. डाउन पेमेंट की तैयारी

सबसे पहले डाउन पेमेंट की तैयारी कीजिए। भारत में ज्यादातर बैंक होम लोन देने से पहले काम से कम 20% डाउन पेमेंट मांगते हैं। यदि आपकी मंथली सेविंग ₹15000 है तो 40 महीने में ₹600000 जमा हो जाएंगे। थोड़ी ठीक से कोशिश करेंगे तो सिर्फ 3 साल में डाउन पेमेंट जमा हो जाएगा। होम लोन पर आजकल 8-9% ब्याज देना पड़ता है। यदि 20 साल के लिए रोल लेंगे तो आपकी EMI 20-21 हजार रुपए होगी। जबकि आपकी मंथली सेविंग केवल ₹15000 है। यानी कि अगले 3 साल में आपका दूसरा टारगेट यह है कि आपकी मंथली सेविंग कम से कम ₹25000 हो जाए तो ज्यादा ठीक है। क्योंकि होम लोन की किस्त के बाद भी कुछ ना कुछ बचना चाहिए। 

2. EMI चुकाने की स्ट्रैटेजी 

27 वर्ष की उम्र, ग्रोथ की उम्र होती है। अपनी सैलरी ग्रोथ के लिए काम कीजिए। यदि सरकारी नौकरी में है या फिर सरकार की किसी ऐसी सेवा में है जिसमें अच्छा भविष्य बनता है लेकिन फिलहाल इंक्रीमेंट नहीं लग सकता तो फ्रीलांसिंग कीजिए। कोई छोटा बिजनेस कर सकते हैं। यदि स्टॉक मार्केट समझ में आता है तो शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। सही फैसला लिया तो SIP से भी 12% ब्याज मिलने की उम्मीद होती है। एक और रास्ता है। सरकार की PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) जैसे Housing Subsidy का लाभ लें → इससे EMI और ब्याज दोनों कम होंगे। 

3. सही प्रॉपर्टी का चुनाव

अपने लिए सही प्रॉपर्टी का चुनाव कीजिए। ऐसी प्रॉपर्टी जिसकी कीमत तेजी से बढ़ती हो। या फिर ऐसी प्रॉपर्टी जहां पर शहर में सबसे ज्यादा किराया मिलता हो। Ready-to-move प्रॉपर्टी की जगह पर अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी ले सकते हैं। इसके कारण EMI बाद में शुरू होगी। आपको थोड़ा टाइम मिल जाएगा। 

Long Term Benefits

सबसे अच्छी बात यह है कि 27 की उम्र में अपनी प्रॉपर्टी प्लान कर रहे हैं। 50 की उम्र से पहले तक लोन क्लियर हो जाएगा। ठीक उसे समय जब आपको जरूरत होगी आपकी प्रॉपर्टी आपकी सिक्योरिटी बन जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!