BHOPAL POWER CUT: 15 इलाकों में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई 4 घंटे बंद रहेगी

0
भोपाल
। मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल ग्रामीण संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्‍ही. नीलबड़ उपकेन्‍द्र पर डिपार्टमेंटल वर्क्‍स एवं अतिआवश्‍यक रखरखाव कार्य के चलते 33/11 के.व्‍ही. नीलबड़ उपकेन्‍द्र से निकलने वाले समस्‍त 11 के.व्‍ही. फीडरों की विद्युत आपूर्ति 22 अगस्‍त 2025 शुक्रवार को  प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक बंद रहेगी।

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि 33/11 के.व्‍ही. नीलबड़ उपकेन्‍द्र से निकलने वाले समस्‍त 11 के.व्‍ही. फीडरों में आने वाले क्षेत्र की कॉलोनियों में विद्युत प्रदाय रखरखाव कार्य के दौरान 04 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.वी. फीडर क्षेत्र में नीलबड़ चौराहा, दुर्गा मंदिर के आसपास, ब्रम्हपुरी कालोनी, गोल्डन सिटी कालोनी, डीपीएस के आसपास का क्षेत्र, विशाल नगर, बालाजी नगर एवं मेंडोरी, नीलबड़, कलखेड़ा, सिद्वीविनायक, महावीर विहार, ग्राम बरखेडा नाथू एवं अन्य आसपास की कालोनी की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

कंपनी ने सभी सम्‍मानीय उपभोक्‍ताओं से अपील की है कि कंपनी द्वारा अति आवश्‍यक रखरखाव कार्य के विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने वाले समय को ध्‍यान में रखते हुए वह अपने आवश्‍यक कार्य सुनिश्चित कर लें। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि आवश्‍यकतानुसार विद्युत प्रदाय के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

भोपाल के 69 लाखों में रेगुलर बिजली कटौती

इससे पूर्व प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार भोपाल में शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को पूर्व, पश्चिम, उत्तरी इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कॉलोनी, कोलार, मिसरोद समेत 69 इलाके प्रभावित होंगे। 50 से ज्यादा इलाकों में सुबह 10 बजे से पावर सप्लाई बंद रहेगी। करीब 45 से ज्यादा इलाकों में शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जबकि कुछ इलाकों में दोपहर 12.30 बजे तक तो कुछ इलाकों में दोपहर 1 तो कहीं 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस बीच बिजली कंपनी मेंटेनेंस काम करेंगी।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

जीवन धारा अस्पताल, देव माता अस्पताल, राजीव नगर बी और सी-सेक्टर, तनाटन ढाबा, अहिंसा विहार, वर्धमान ग्रीन सिटी, आकांक्षा, बैंक ऑफिसर पब्लिक स्कूल, झील नगर, एसबीआई कार्यालय, रिलायंस कार्यालय, गीत बंगला, इंद्रलोक, ऋषिकल्प, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंत कुंज, भारत आजाद नगर, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, वृंदावन नगर, राज सम्राट फेज-3, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन (LIG, MIG), जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसाइटी, राज सम्राट कॉलोनी, श्रवण कांता होम्स, सागर लेक व्यू। शिव अपार्टमेंट, नयापुरा, बरेलागांव, राजीव रोजरी, काजी वजदुल कॉलोनी, ओम शिव नगर।

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

सागर गोल्डन पाम, कटारा गांव, चैतन्य स्कूल, आमरीन होम्स, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी कॉलोनी।

सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

घरौंदा, बीडीए कॉलोनी और सलैया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!