BHOPAL NEWS - गोविंदपुरा की केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक, आंखों में जलन, खांसी के साथ सांस लेने में दिक्कत

0
भोपाल में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने भोपाल गैस कांड नहीं देखा लेकिन उसकी दहशत आज भी साफ दिखाई देती है। गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में मिनाल रेजिडेंसी के रास्ते में जेके रोड साइड एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हो गई। इसके कारण लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और खांसी हुई। शुक्र है कि यह घटना दिन के समय हुई इसलिए 2 घंटे की मशक्कत के बाद कंट्रोल कर लिया गया। यदि यही सब कुछ रात में होता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

ADHISH INDUSTRIES BHOPAL गैस कांड

ADHISH INDUSTRIES BHOPAL (11 - A, JK Rd, Apsara Complex, Sector A, Govindpura Industrial Area, Bhopal, Madhya Pradesh) एक केमिकल फैक्ट्री है यहां पर CHLORINE TABLETS बनाई जाती है। बुधवार दिनांक 13 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे अचानक इस फैक्ट्री से गैस का रिसाव शुरू हो गया। जो आसपास के इलाकों में फैलने लगी। यह क्लोरीन गैस थी। इसके कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देखते ही पूरे इलाके में दहशत दौड़ गई। लोगों ने सभी सरकारी हेल्पलाइन पर फोन करके इसकी सूचना दी। करीब 3:00 बजे गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। इधर, एसडीईआरएफ, नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला मौके पहले ही पहुंच चुका था। 

केमिकल फैक्ट्री में से गैस का रिसाव लगातार चल रहा था। क्लोरीन गैस होने के कारण आग लगने का खतरा था। इसलिए पानी डाल दिया गया। इसके कारण गैस और तेजी से बाहर निकलने लगी। बाद में किसी विशेषज्ञ ने बताया तो कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूटल किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में 1 घंटे से अधिक का समय लगा। 

गैस को न्यूट्रल कर लिया गया है मामले को न्यूट्रल करने की कोशिश की जा रही है। सब जानते हैं कि यदि यही घटना दोपहर के बजे रात में 1:00 बजे होती तो सुबह कुछ लोगों की डेड बॉडी मिलती लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि मामूली मात्रा में गैस का रिसाव हुआ था। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। इन्वेस्टिगेशन टीम में सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। 

अब देखना यह है कि क्या जांच टीम, उस क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों के बयान दर्ज करेगी। या फिर फैक्ट्री के मालिक के साथ मीटिंग करके जांच रिपोर्ट बना दी जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!