भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सिविल जज कैंडिडेट अर्चना तिवारी अचानक गायब हो गई है। वह इंदौर से कटनी जाने के लिए रवाना हुई थी। इंदौर से भोपाल तक अपनी सीट पर थी लेकिन उसके बाद गायब हुई। उसका ट्रैवल बैग ट्रेन में ही था, जो उमरिया रेलवे स्टेशन पर जप्त किया गया। इसके कारण चिंता की स्थिति बढ़ गई है क्योंकि यदि अर्चना अपनी मर्जी से कहीं जाती तो अपने साथ अपना ट्रैवल बैग भी ले जाती।
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से लड़की गायब, सीट पर ट्रैवल बैग मिला
विभिन्न आधिकारिक एवं पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थी। अर्चना की उम्र 29 वर्ष है। वह रक्षाबंधन पर अपने घर आने के लिए ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सीट नंबर 3 पर सफर कर रही थी।बताया जा रहा है कि युवती इंदौर से रवाना हुई और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंची, लेकिन इसके बाद ट्रेन में दिखाई नहीं दी। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला, लेकिन वह खुद कहां गई। इसका अब तक पता नहीं चल सका है।
अर्चना तिवारी इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थी
युवती के परिजन के अनुसार, अर्चना मंगल नगर, कटनी की निवासी है और वर्तमान में इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। साथ ही वकालत भी कर रही थी। ट्रेन में सफर के दौरान परिवार वालों से आखिरी बार उसकी बात सुबह 10:15 बजे हुई थी। तब ट्रेन भोपाल के आसपास थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है।
परिजनों ने जब कटनी स्टेशन पर उसका इंतजार किया और वह नहीं पहुंची, तो तत्काल तलाश शुरू की गई। परिजन ने उमरिया स्टेशन पर मौजूद रिश्तेदारों को सूचना दी। जब रिश्तेदारों ने ट्रेन का इंतजार किया तो उन्हें युवती का बैग उमरिया में मिला, लेकिन अर्चना नहीं मिली। ट्रेन के अन्य यात्रियों ने बताया कि वह इंदौर से भोपाल तक ट्रेन में देखी गई थी, लेकिन भोपाल के बाद ट्रेन में वह मौजूद नहीं थी।
पुलिस को अब तक सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला
जीआरपी कटनी से सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि युवती इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी। परिजन का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार है। सिविल जज की तैयारी कर रही थी। ऐसे में अचानक ट्रेन से उतर जाना या गुम हो जाने की संभावना नहीं है। हमने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ है। पुलिस को अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। जिससे यह पता चल सके कि युवती ट्रेन से कब और कहां उतरी?
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने परिजन से युवती की फोटो लेकर पुष्टि कर ली है और लापता रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अर्चना तिवारी की तलाश के लिए भोपाल समेत ट्रेन के पूरे रूट पर जानकारी जुटाई जा रही है।