मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पद चोरी हो गया है। चौकीदार ने बेईमानी कर डाली। पद के दावेदार जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज राहुल गांधी के नाम खून से खत लिखा गया। इसके साथ ऐलान किया गया कि न्याय मांगने के लिए राहुल गांधी के पास जाएंगे और यदि न्याय नहीं मिला तो उनके सामने आत्मदाह कर लेंगे।
संजीव सक्सेना फूल छाप कांग्रेसी नेता है?
कांग्रेस पार्टी ने इस बार भोपाल जिला अध्यक्ष के पद पर व्यापम घोटाले के आरोपी कॉलेज संचालक और करोड़पति कारोबारी संजीव सक्सेना के भाई प्रवीण सक्सेना को जिला अध्यक्ष बनाया है। कहा जा रहा है कि संजीव सक्सेना के भाजपा मंत्री विश्वास सारंग के साथ करीबी संबंध है। दोनों ने किसी प्रोजेक्ट में एक साथ इन्वेस्टमेंट किया है। इस प्रकार संजीव सक्सेना फूल छाप कांग्रेसी नेता है। विधानसभा चुनाव के समय इन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पीसी शर्मा के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया था। और पार्टी को ब्लैकमेल करके अपने भाई प्रवीण सक्सेना को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनवा लिया था।
भोपाल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पद डेढ़ करोड़ में?
पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का कहना है कि, इस बार ब्लैकमेलिंग से मुक्त होने का मौका था परंतु ब्लैकमेलिंग के स्थान पर ब्लैक डीलिंग हो गई। प्रवीण सक्सेना को भोपाल का जिला अध्यक्ष बनाने के बदले में बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पद पाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत वाली डिफेंडर कार गिफ्ट की गई थी। मोनू का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले में सबूतों के साथ खुलासा करेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से न्याय मांगा
भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना 'मोनू' ने मंगलवार को भोपाल के बिट्टन मार्केट चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी से न्याय की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह दिल्ली जाकर और राहुल गांधी के सामने आत्मदाह करेंगे।