भोपाल: सांसद श्री आलोक शर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सासंद खेल महोत्सव-2025 के आयोजन की तैयारी हेतु बैठक की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हरेंद्र नारायण, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री आलोक शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को खिलाड़ियों के पंजीकरण से प्रारंभ हो रहा है। पंजीकरण 29 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा, उसके पश्चात 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, ब्लॉक, जिला स्तरों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जनपद बैरसिया की ग्राम पंचायतों में कानूनी जागरूकता शिविर की तारीख
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत एवं "न्याय आपके द्वार" को सार्थक करने के उद्देश्य से नालसा, सालसा एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार - प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 29 अगस्त को जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायतों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त शिविर ग्राम पंचायत मनीखेड़ी गुनगा, पीपलखेड़ा, कलारा, जूनापानी, रोडिया, धर्मरा, महौली एवं तहसील विधिक सेवा समिति बैरसिया में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण साथ नेशनल लोक अदालत हेतु बैठक आयोजित की जाएगी।