मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नरेला विधानसभा से विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने दावा किया है कि आज उनको 24211 बहनों द्वारा राखी बांधी गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में सरकारी खजाने से लाडली बहना योजना का प्रारंभ किया था परंतु इस योजना की जड़ें, विश्वास सारंग के रक्षाबंधन महोत्सव के माध्यम से दशकों पुरानी हैं।
भोपाल में नरेला रक्षाबंधन महोत्सव शुरू
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के पहले दिन 24 हज़ार 211 बहनों ने राखी बांधी। रक्षाबंधन महोत्सव के दौरान बहनों ने 'ऑपरेशन सिंदूर राखी' भी बांधी। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता, अभिमंत्रित रुद्राक्ष, महाकुंभ का पवित्र गंगा जल व महाकालेश्वर का चित्र भेंट किया। समारोह में शामिल हुई सभी बहनों को प्रेम पूर्वक भोजन करवाया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।
श्री विश्वास सारंग ने बताया कि, नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के पहले दिन वार्ड 44 एवं 38 में आयोजन स्थलों पर हज़ारों की संख्या में बहनें राखी बांधने पहुंची। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया। कल 12 अगस्त को वार्ड 78 के विश्वकर्मा नगर और वार्ड 69 के श्री दुर्गा धाम मन्दिर अशोका गार्डन में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया है।