बैतूल। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आज टाइम लिमिट की मीटिंग में इनरोलमेंट और साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन की ब्लॉक-वाइज डिटेल में रिव्यू की। हंड्रेड परसेंट इनरोलमेंट और साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन में सटिस्फैक्ट्री प्रोग्रेस न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और आठनेर, शाहपुर और बैतूल के डेवलपमेंट ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर्स को सस्पेंड करने के ऑर्डर दिए। साथ ही, इनरोलमेंट और साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर बैतूल के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन का प्रपोजल नर्मदापुरम कमिश्नर को भेजने के ऑर्डर दिए।
बैतूल के डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन का प्रपोजल
मीटिंग में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स की गिरदावरी के लिए पिछली मीटिंग्स में दिए गए ऑर्डर्स के कंप्लायंस रिपोर्ट की जानकारी ली। ऑर्डर्स को सीरियसली फॉलो न करने पर उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन का प्रपोजल भेजने के ऑर्डर दिए।
पेंशन केसों के सॉल्यूशन में इंटरेस्ट न लेने वाले ऑफिसर्स को नोटिस
समग्र ई-केवायसी कैंपेन की ब्लॉक-वाइज और म्युनिसिपल-वाइज रिव्यू कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी ब्लॉक सीईओ और सीएमओ को ई-केवायसी के बाकी टारगेट को जल्द पूरा करने के ऑर्डर दिए। उन्होंने शाहपुर एसडीएम को अपने एरिया में समग्र ई-केवायसी में प्रोग्रेस लाने के लिए डायरेक्ट किया। लंबित पेंशन केसों की डिपार्टमेंट-वाइज रिव्यू की और रिलेटेड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स को ऑर्डर दिए कि डिपार्टमेंटल इंक्वायरी और कोर्ट केसों की वजह से लंबित पेंशन केसों का जल्द सॉल्यूशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पेंशन केसों के सॉल्यूशन में इंटरेस्ट न लेने वाले रिलेटेड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स को नोटिस देने के ऑर्डर भी दिए।
पटवारियों को फील्ड पर भेजकर कंप्लेंट्स का सटिस्फैक्ट्री सॉल्यूशन करवाइए
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने फॉरेस्ट राइट्स के लंबित केसों की डिपार्टमेंट-वाइज रिव्यू की। उन्होंने केसों के सॉल्यूशन में लापरवाही करने वाले डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन और केसों को कैंसिल करने के ऑर्डर दिए। मीटिंग में सीएम हेल्पलाइन के केसों की भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डिपार्टमेंट-वाइज रिव्यू की और रिलेटेड डिपार्टमेंट्स को ऑर्डर दिए कि वे पब्लिक कंप्लेंट्स को प्रायोरिटी देकर क्वालिटी और सटिस्फैक्ट्री सॉल्यूशन सुनिश्चित करें। रेवेन्यू डिपार्टमेंट के तहत सीएम हेल्पलाइन के केसों की रिव्यू कर सभी एसडीएम को ऑर्डर दिए कि पटवारियों को फील्ड पर भेजकर कंप्लेंट्स का सटिस्फैक्ट्री सॉल्यूशन सुनिश्चित कराया जाए।