इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सात आरोपियों को जिलाबदर किया है। साथ ही आम जनता से अपील की है कि यदि यह सभी इंदौर जिले में कहीं पर भी दिखाई देते हैं तो कृपया तत्काल पुलिस को बताएं।
इंदौर से जिला बदर बदमाशों के नाम
इंदौर कलेक्टर के आदेशानुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। उनमें खुड़ेल थाना क्षेत्र के अम्बामोलिया निवासी सुरेश पिता देवीसिंह गांगोलिया तथा अशोक पिता देवीसिंह गांगोलिया, बेटमा थाना क्षेत्र के सन्नी पिता कालु वर्मा, महू के यादव मोहल्ला हाल मुकाम हरसोला संदीप पिता राजू पंडित और जोशी मोहल्ला निवासी अक्षय पिता अनूप यादव, मानपुर थाना क्षेत्र के अंशुल पिता मुकेश वर्मा और सौरभ उर्फ रितिक उर्फ गल्ला पिता राजेश देवड़ा शामिल है।
इन्हें इंदौर सहित इसके आसपास के जिलों के राजस्व सीमाओं से आगामी 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त सभी आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इन सभी के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5 से अधिक प्रकरण दर्ज है।