भोपाल। श्री हिंदू उत्सव समिति, भोपाल की चुनाव प्रक्रिया के तहत मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी द्वारा बताया गया कि कल कुल 21 नामांकन पत्र अध्यक्ष पद हेतु लोगों ने प्राप्त किये थे उसमें से दिनांक 11/08/205 तक 03 नामांकन पत्र क्रमशः श्री हेमन्त कुशवाह, श्री कैलाश बैगवानी, श्री दीपेश श्रीवास्तव, ने शाम 05 बजे के पूर्व अपने नामांकन फार्म जमा किये है।
श्री हिंदू उत्सव समिति, भोपाल चुनाव की डेट शीट
नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12/08/2025 को शाम 05 बजे तक जमा किये जा सकेगें। इसके पश्चात् कोई भी नामांकन फार्म स्वीकार नहीं किया जावेगा। जो नामांकन फार्म दिनांक 12/08/2025 को शाम 05 बजे तक जमा होगे उनकी जांच पड़ताल दिनांक 13/08/2025 को की जावेगी जिसके पश्चात् 14 एवं 15 अगस्त को नामांकन फार्म वापसी होगी और दिनांक 16/08/2025 को अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जावेगा।
आज के निर्वाचन कार्यवाही हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी अधिवक्ता सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री पंकज सिंह रघुवंशी, श्री उमेश शिरोमणि द्विवेदी, श्री राहुल भारती, श्री सरमन सिंह राजपूत, श्री सुनील गुप्ता, श्री संजय कुमार सेन, सुश्री सरिता राजानी, श्रीमति किरण गहलोत, श्री भगवानदास मालवीय, श्री रोशन कुमार पड़वार, श्री विपिन पंड्या, श्री राजेश भार्गव, श्री संदीप पाठक, श्री प्रकाश रावत, श्री संजय सिंह, प्रदीप शर्मा, अनिल दुबे, मनीष कुमार नेमा, श्री शंकर प्रसाद शुक्ला, श्री जर्नादन पटेल, श्री तरूण कुमार सोनी, श्रीमति भारती यादव, श्री नीरज ठाकुर, श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री योगेश साहू, श्रीमति शशि जोशी, सुश्री मीरा चरार, सुश्री मंजु यादव, धर्मेन्द्र राठौर, श्री आर.एस. अहिरवार, श्री अजय चौहान, श्री रूपेश ताकोटे, श्री राजेश आर्या, सहित अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहें।