शिवपुरी में आन बान शान से फहराया तिरंगा,हर्षोल्लास से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

0
शिवपुरी। जिले में 79 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने ध्वजारोहण किया।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सलामी ली

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। इस दौरान परेड की टुकड़ियों द्वारा हर्ष फायर किया गया। 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद संयुक्त परेड का निरीक्षण किया।

लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों को ताम्रपत्र प्रदान कर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय सेवकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। इसमें प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों के अलावा सामाजिक संस्था और खेल सहित अन्‍य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निकला आकर्षक मार्चपास्ट

संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस, होमगार्ड, 18वीं वाहिनी एसएएफ, एनसीसी, शौर्या दल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। इस मार्चपास्ट में सशस्त्र बल में 18 बटालियन एसएएफ को प्रथम, मध्य प्रदेश पुलिस पुरुष को द्वितीय एवं मध्य प्रदेश पुलिस महिला विंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड प्रदर्शन में निशस्त्र बल (सीनियर) में एनसीसी सीनियर बालिका को प्रथम स्थान, एनसीसी सीनियर बालक को द्वितीय स्थान, वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निशस्त्र बल (जूनियर) में एनसीसी जूनियर बालिका को प्रथम स्थान, स्‍काउट गाइड को द्वितीय स्थान, एनसीसी एअर विंग एवं शौर्या दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा इन्हें शील्ड प्रदान की गई।

स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शा.उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.शिवपुरी को प्रथम स्थान, शासकीय कन्‍या शिक्षा परिसर शिवपुरी को द्वितीय और शासकीय कन्या उच्चतर मा.विद्यालय सदर बाजार को तृतीय स्थान मिला। जबकि विशेष पुरस्कार के रूप में मंगलम संस्था शिवपुरी के वात्सल्य ग्रह को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान की।

एलईडी स्क्रीन के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री संदेश का हुआ सीधा प्रसारण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश वाचन का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण हुआ। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री के संदेश वाचन का प्रसारण जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में चार बड़ी एलईडी स्क्रीन पर किया गया। मुख्य अतिथि ने भी मंच से बधाई संदेश का वाचन कर जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

बच्चों के साथ किया विशेष भोज

कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शासकीय माध्यमिक विद्यालय, माधव चौक, शिवपुरी में पहुंचें। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सभी ने विशेष भोज किया। प्रभारी मंत्री के साथ अन्य जनप्रतिनिधि इस विशेष भोज में शामिल हुए। उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!