Bharat का पहला एनिमल ब्लड बैंक भोपाल में, ह्यूमन्स की तरह ब्लड ट्रांसफ्यूजन की फैसिलिटी मिलेगी

मध्यप्रदेश के पेट लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है! अब आपके पेट्स को ब्लड की कमी से जान नहीं गंवानी पड़ेगी। सेंट्रल गवर्नमेंट ने एनिमल्स के लिए भारत का पहला एनिमल ब्लड बैंक भोपाल में शुरू करने का डिसीजन लिया है। अक्टूबर 2025 से यह सर्विस शुरू होने की पॉसिबिलिटी है, जिसके तहत कुत्तों और बिल्लियों के लिए ब्लड डोनेशन और ट्रांसफ्यूजन की फैसिलिटी उपलब्ध होगी। यह इनिशिएटिव नेशनल वेटरनरी ब्लड बैंक नेटवर्क का हिस्सा है, जो पशुओं की जान बचाने में गेम-चेंजर साबित होगी।

एनिमल ब्लड बैंक भोपाल की स्पेशियलिटी क्या है?

सेंट्रल गवर्नमेंट ने पहली बार एनिमल्स के लिए ब्लड बैंक और ट्रांसफ्यूजन की स्टैंडर्ड प्रोसीजर तैयार की है। भोपाल के स्टेट वेटरनरी हॉस्पिटल में बनने वाला यह ब्लड बैंक देश का पहला ऐसा सेंटर होगा, जहां एनिमल्स को ह्यूमन्स की तरह ब्लड ट्रांसफ्यूजन की फैसिलिटी मिलेगी। इस इनिशिएटिव से इमरजेंसी में पेट्स की जान बचाना आसान हो जाएगा।

कौन से एनिमल ब्लड डोनेशन कर सकेंगे?

डॉग्स एंड कैट्स ही ब्लड डोनेट कर सकेंगे। लेकिन कुछ कंडीशन्स हैं:
कुत्ते (डॉग्स):
उम्र: 1 से 8 साल
वजन: कम से कम 25 किलो
अवधि: हर 4-6 हफ्ते में एक बार ब्लड डोनेट कर सकेंगे।

बिल्लियां (कैट्स):
उम्र: 1 से 5 साल
वजन: कम से कम 4 किलो
अवधि: हर 8-12 हफ्ते में एक बार ब्लड डोनेट कर सकेंगे।

नोट: दूधारू पशु जैसे गाय, बकरी आदि ब्लड डोनेशन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

ब्लड डोनेशन के रूल्स क्या हैं?

ब्लड डोनेट करने वाला एनिमल पूरी तरह हेल्दी और वैक्सीनेटेड होना चाहिए।
यह प्रोसेस पूरी तरह वॉलंटरी होगी।
ब्लड ग्रुप का मैचिंग कम्पल्सरी है।

एनिमल ब्लड बैंक क्यों नेसेसरी है ?

एक्सीडेंट्स, सर्जरी, या सीरियस डिजीजेस के दौरान ब्लड की कमी से कई एनिमल्स की जान चली जाती है। एनिमल ब्लड बैंक के शुरू होने से इमरजेंसी में ट्रांसफ्यूजन की फैसिलिटी मिलेगी, जिससे मॉरटैलिटी रेट में कमी आएगी। शुरुआत में यह सर्विस डॉग्स कैट्स और गोट्स के लिए होगी। फ्यूचर में गाय, बैल और घोड़ों जैसे लार्ज एनिमल्स के लिए भी ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा।

MP में एनिमल हसबेंड्री डिपार्टमेंट की प्लान

एनिमल हसबेंड्री डिपार्टमेंट ने अभी छोटे एनिमल्स (कुत्ते, बिल्लियां, बकरियां) के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन की अरेंजमेंट शुरू करने की प्लान बनाई है। ग्रैजुअली बड़े एनिमल्स को भी इस फैसिलिटी से जोड़ा जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!