सूर्यकान्त नागर एवं प्रताप सिंह सोढ़ी होंगे जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित, आयोजन 12 सितंबर को

इन्दौर
। जीवन पर्यन्त साहित्य व हिन्दी भाषा की सेवा करने के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान शहर के दो वरिष्ठ साहित्यकार श्री सूर्यकान्त नागर एवं श्री प्रताप सिंह सोढ़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से सम्मानित कर रहा है।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'श्री सूर्यकान्त नागर 92 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं और लगभग आधी शताब्दी से अधिक समय से लेखन में सक्रिय हैं, उन्हें कई पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुए हैं। 25 से अधिक पुस्तकों का लेखन उन्होंने किया है। इसी तरह 79 वर्ष के श्री प्रताप सिंह सोढ़ी भी 15 से अधिक पुस्तकों के सृजक होने के साथ-साथ सक्रिय साहित्यकार हैं। आप दोनों के साहित्यिक अवदान को रेखांकित करते हुए संस्थान ‘जीवन गौरव सम्मान’ प्रदान कर रहा है।'

दोनों सम्मानमूर्तियों को यह सम्मान संस्थान के वार्षिक आयोजन 'लघुकथा मन्थन 2025' में प्रदान किया जाएगा, जो हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 12 सितम्बर को इन्दौर में आयोजित होने जा रहा है।

संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव भावना शर्मा, सह-सचिव सपन जैन काकड़ीवाला, कोषाध्यक्ष शिखा जैन सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नीना जोशी, गणतंत्र ओजस्वी, प्रेम मङ्गल, मणिमाला शर्मा एवं अनुपमा समाधिया ने उत्सवमूर्ति द्वय को शुभकामनाएँ दीं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!