Upcoming IPO GMP 33%, सिर्फ ₹14850 में 1000 करोड़ की कंपनी, सार्वजनिक प्रस्ताव

IPO LISTING GAIN: इस कंपनी के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में लोग ₹900 में खरीदने को तैयार है और कंपनी की Initial Public Offering के चलते यही शेयर्स आपको ₹675 रुपए में मिल सकते हैं। अर्थात यदि आपने कंपनी से खरीद कर इन्वेस्टर्स को बेच दिया तो एक शेयर के ऊपर आपको ₹225 का फायदा होगा। शर्त केवल इतनी है कि या तो आपको ₹14,850 मूल्य में 22 शेयर्स खरीदने होंगे या फिर ₹1,93,050 में 286 शेयर्स। सिर्फ दो ही Lot मौजूद हैं। 

LONG TERM INVESTMENT 

यदि आप शेयर मार्केट में किसी ऐसी कंपनी में लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं जिसने अपने आप को प्रमाणित भी कर दिया हो। तो आपको दिल्ली की इस कंपनी के डाक्यूमेंट्स (IPO DRHP) स्टडी करना चाहिए। यहां क्लिक (getButton) #text=(click here) #icon=(demo) करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और आराम से पढ़ सकते हैं। क्या पता यही कंपनी 15 साल बाद आपको करोड़पति बना दे। 

About Aditya Infotech Ltd 

Hari Shanker Khemka, Aditya Khemka, Ananmay Khemka and Hari Khemka Business Family Trust इस कंपनी के प्रमोटर्स है। आप ऐसा समझ लीजिए कि आप कंपनी में नहीं बल्कि दिल्ली के खेमका परिवार में इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं। कंपनी वह कारोबार कर रही है जिसका मार्केट तेजी से बढ़ने वाला है। smart home IoT cameras, HD analog systems, advanced network cameras, body-worn and thermal cameras, as well as long-range IR cameras, and AI-powered solutions (automatic number plate recognition, people counting, and heat mapping). For residential users, AIL offers video surveillance products, including smart Wi-Fi cameras, 4G-enabled cameras, dash cams. 

यह सारे प्रोडक्ट आने वाले 2 सालों में भारत के हर शहर में दिखाई देंगे। यहां तक की किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए भी इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स का उपयोग करेंगे। कंपनी भारत के 550 से अधिक शहरों में अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर रही है। उत्तर भारत में - दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा और नोएडा, उत्तर प्रदेश; पश्चिम भारत में - भिवंडी, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, गुजरात और इंदौर, मध्य प्रदेश; पूर्व भारत में - कोलकाता, पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी, असम; साथ ही दक्षिण भारत में - चेन्नई, तमिलनाडु और बेंगलुरु, कर्नाटक कंपनी के वेयरहाउस संचालित हो रहे हैं। इन सभी लोकेशन के आसपास कंपनी का अच्छा कारोबार चल रहा है। 

Aditya Infotech Ltd. Financial

मार्केट में लोग इस कंपनी के ब्रांड "CP Plus" को जानते हैं। वर्ल्ड लेवल पर Hikvision और Dahua सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा Prama India और Samriddhi Automation से सीपी प्लस का कंपटीशन है। आदित्य इन्फोटेक के अधिकारी सोशल मीडिया पर क्लेम करते हैं कि मार्केट में डिमांड का 20% सप्लाई उनकी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। वैसे वृद्धि दर: राजस्व में 17% CAGR, PAT में 80% CAGR, और नेट वर्थ में 80.7% CAGR काफी अच्छे नंबर हैं। 

CP Plus IPO: कंपनी पब्लिक के पैसे का क्या करेगी

आदित्य इन्फोटेक ने शेयर मार्केट से 1300 करोड़ कलेक्ट करने का टारगेट बनाया है। इसमें से 800 करोड रुपए खेमका परिवार वाले अपने पास रख लेंगे। जिन लोगों ने कंपनी की शुरुआत में ₹1 लगाया था आज उन्हें उसके बदले में 675 रुपए मिल जाएंगे। इस प्रकार कंपनी पब्लिक के पैसे से चलेगी और कंट्रोल खेमका परिवार का बना रहेगा। बचे हुए 500 करोड़ में से 375 करोड़ का लोन चुका दिया जाएगा। 125 करोड रुपए हाथ खर्च के लिए रख लिए जाएंगे। कुल मिलाकर कंपनी की तरक्की में ₹1 नहीं लगने वाला है। पब्लिक के 1300 करोड रुपए से पुराना हिसाब किताब चुकता कर दिया जाएगा। 

Aditya Infotech IPO Apply or Not

फाइनल डिसीजन हमेशा इन्वेस्टर का होता है। हम केवल पॉजिटिव और नेगेटिव बता सकते हैं सर्टिफाइड डॉक्यूमेंट के आधार पर बात करें तो वृद्धि दर: राजस्व में 17% CAGR, PAT में 80% CAGR, और नेट वर्थ में 80.7% CAGR के अलावा बाकी सारे नंबर सोशल मीडिया के दावे हैं। सिर्फ "₹15000 में 1000 करोड़ की कंपनी" सुनने में अच्छा साउंड करता है लेकिन इसके पीछे दो ध्यान देने वाली बातें सुनाई नहीं देती। 

1- पब्लिक का एक भी रुपया कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में खर्च नहीं होगा। यानी कि जो नंबर दिखाई दे रहे हैं उनमें कोई परिवर्तन नहीं आएगा। वर्ष 23 से 24 के बीच में कंपनी की वृद्धि बड़ी सामान्य थी। आईपीओ आने से पहले कंपनी के आंकड़ों ने छलांग लगाई है। इसलिए सवाल तो बनता है कि क्या अपने 800 करोड रुपए निकालने के लिए खेमका परिवार ने केवल 1 साल कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबर दिखा दिए हैं। 

2. क्या कंपनी के पब्लिक हो जाने के बाद और खेमका का पूरा इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट सहित बाहर निकल जाने के बाद खेमका परिवार इस कंपनी पर इतना ध्यान देगा। या फिर जनता की कंपनी को भगवान भरोसे छोड़ देगा। 

3. कंपनी की स्थापना सन 1995 में हुई थी परंतु आज की तारीख में कंपनी के मैनेजमेंट में एक भी डायरेक्ट 1995 वाला नहीं है। 2013 में ऋषि खेमका की कंपनी बोर्ड में एंट्री हुई 2015 में आदित्य खेमका और अभिषेक डालमिया आए थे। 2019 में हरिशंकर खेमका को शामिल किया गया। और आईपीओ की प्रक्रिया शुरू होते ही जून 2024 में योगेश चंद्र शर्मा को CFO एवं रोशनी टंडन को Company Secretary नियुक्त किया गया। कंपनी ने इसके बारे में IPO डॉक्यूमेंट में कुछ नहीं बताया है। 

4. कंपनी ₹10 का नहीं बल्कि ₹1 का शेयर 675 में बेच रही है। ग्रे मार्केट की अपनी कैलकुलेशन होते हैं और वहां पर GMP 33% मिल रहा है लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए GMP कोई सिग्नल नहीं होता। यह विचार करना जरूरी है कि क्या 675 रुपए देकर कंपनी में ₹1 की हिस्सेदारी खरीदना सही सौदा होगा? 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!