स्टॉक एक्सचेंज में बेंगलुरु की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ आया है, जिसमें सिर्फ 10 सालों में अपना रिवेन्यू 1000 करोड़ से अधिक कर लिया है। मुंबई, दिल्ली NCR, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे सहित भारत के 15 शहरों में कंपनी का कारोबार फैल गया है। कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है।
About Indiqube Spaces Ltd
कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई। Rishi Das, Meghna Agarwal and Anshuman Das इसके प्रमोटर्स हैं। इनके पास कंपनी के 70.47% शेयर्स हैं और इस Initial public offering के बाद 60.23% रह जाएंगे। यह कंपनी स्टार्टअप और बिजनेस के लिए वर्कप्लेस प्रदान करती है। कहती है कि इनके वर्कप्लेस managed, sustainable, and tech-driven होते हैं जो पारंपरिक कार्यालय से बिल्कुल अलग और आधुनिक अनुभव देते हैं। इंडीक्यूब दावा करती है कि उनके पास स्टार्टअप से लेकर कारपोरेट कंपनियों तक सबके लिए कोई ना कोई workplace solution उपलब्ध है।
इंडीक्यूब का कारोबार अब तक भारत के 15 शहरों (Tier I cities: Bengaluru, Pune Chennai, Mumbai, Noida, Gurugram, Hyderabad और non-Tier I cities: Coimbatore, Kochi, Madurai, Jaipur, Calicut, Vijayawada) में फैल चुका है। पिछले 1 साल में कंपनी ने 5 नए शहरों में 41 प्रॉपर्टीज पर काम शुरू किया है। IPO के लिए प्रस्तुत किए गए डॉक्यूमेंट में कंपनी ने विस्तार पूर्वक बताया है कि, वह कितने प्रकार के ऑफिसेज उपलब्ध करवाते हैं। 31 मार्च 2025 की स्थिति में कंपनी के रिकॉर्ड में 625 परमानेंट कर्मचारी काम कर रहे थे।
Indiqube Spaces Ltd. Financial
कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ता जा रहा है परंतु उधारी भी बढ़ रही है। EBITDA सही है लेकिन Net Worth नेगेटिव हो गई है। अपनी स्थापना के 10 साल बाद भी कंपनी घाटे में चल रही है। पिछले 1 साल में कंपनी ने पांच शहरों में विस्तार किया परंतु पिछले 10 सालों में कंपनी सिर्फ 15000 तक पहुंच पाई है। यह देखना जरूरी होगा कि क्या कंपनी मैनेजमेंट IPO के बाद अपने खर्चों पर कंट्रोल करेंगे या फिर नए शहरों में विस्तार के नाम पर कंपनी को लंबे समय तक नेगेटिव PAT रखा जाएगा।
Indiqube Spaces IPO GMP
यह आईपीओ 23 जुलाई को ओपन होगा और 25 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट 28 जुलाई को रिफंड्स 29 जुलाई को और 30 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज दोनों में एक साथ लिस्टिंग होगी। डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 29 जुलाई को हो जाएंगे। कंपनी के शेयर की Face Value ₹1 per share है। आईपीओ प्राइस 237 रुपए, Lot Size 63 Shares फाइनल किया है। रिटेल इन्वेस्टर्स ₹14,931 अथवा ₹1,94,103 निवेश कर सकते हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम पिछले तीन दिनों से लगातार 16.88% बना हुआ है।।
Indiqube Spaces वाले पब्लिक के पैसे का क्या करेंगे
आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से कंपनी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर से 700 करोड रुपए कलेक्ट करेगी। इसमें से 50 करोड रुपए कंपनी के प्रमोटर्स प्रमोटर्स रिशि दास (Rishi Das) और मेघना अग्रवाल (Meghna Agarwal) को दे दिए जाएंगे। और उनको जो शेयर्स ₹1 में दिए गए थे वह इन्वेस्टर्स को 237 रुपए में दिए जाएंगे। इस प्रकार दोनों प्रमोटर्स को प्रति शेयर ₹236 का प्रॉफिट दिया जाएगा। शेष बचे 650 करोड़ में से 462 करोड़ नए सेंटर्स में इन्वेस्ट किए जाएंगे, 93 करोड़ से थोड़ा लोन चुका देंगे। इसके कारण ब्याज का दबाव कम हो जाएगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।