मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील में कथित नाला निर्माण घोटाले की जांच भोपाल से दो सीनियर इंजीनियरों को भेज कर करवाई जाएगी। यह घोषणा आज नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में की। करैरा विधानसभा के विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक का कहना था कि, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर्स और बच्चों ने जो जांच की है, वह विश्वास के लायक नहीं है।
विधायक की शिकायत पर दो बार जांच हो चुकी है
विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक ने बताया कि नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी द्वारा लोहड़ी माता मंदिर से धुवाई दरवाजा होते हुए तालाब तक एक नाला का निर्माण कार्य करवाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक ने विधानसभा के भीतर दावा किया कि, निर्माण कर घटिया है और घोटाला हुआ है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विस्तार पूर्वक बताया कि इस मामले की दो बार जांच की जा चुकी है। पहले जांच डिपार्टमेंट की ओर से की गई थी। जब विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक द्वारा डिपार्मेंटल इंक्वारी पर सवाल उठाया गया और थर्ड पार्टी से जांच करवाने की मांग की गई तो पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन से जांच करवाई गई।
विधानसभा में विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट द्वारा की गई जांच पर असंतोष व्यक्त किया। नतीजे में मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने घोषित किया कि वह भोपाल से दो वरिष्ठ इंजीनियरों को मामले की जांच करने के लिए भेजेंगे।