मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बड़ा रोचक हो गया है आज दिनांक 31 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री आरिफ मसूद ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के काम से पब्लिक को होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया और कमलनाथ ने एक पुरानी कहानी सुना कर उसको क्लोज कर दिया।
BHOPAL NEWS - विधायक आरिफ मसूद ने विधानसभा में मेट्रो का मुद्दा उठाया
विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल मेट्रो की ब्लू लाइन का मामला उठाते हुए कहा कि अभी ऑरेंज लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है और ब्लू लाइन का काम शुरू हो गया है। इसके कारण पूरे भोपाल शहर का ट्रैफिक डिस्टर्ब हो गया है। बारिश के कारण लोग मिट्टी और कीचड़ में फंस रहे हैं। एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसके अलावा आरिफ मसूद ने जानना चाहा कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कुल कितने लोगों को विस्थापित किया गया है। विस्थापित किए गए परिवारो की लिस्ट कहां है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा जवाब दिया गया।
कमलनाथ ने कहानी सुना कर आरिफ मसूद को बिठा दिया
आरिफ मसूद ने मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय को पॉइंट पर ला दिया था। विस्थापित परिवारों की लिस्ट और जब ऑरेंज लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है तो फिर ब्लू लाइन का काम क्यों शुरू किया। इन दोनों सवालों ने विधानसभा के अंदर सरकार को उलझा दिया था लेकिन फिर कमलनाथ खड़े हुए और उन्होंने भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की एक कहानी सुनाई। इसमें उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में उनका कितना बड़ा योगदान है। फिर उनके अभिनंदन में टेबल थपथपाई गई और बिना किसी समाधान के, बिना किसी आश्वासन के, बिना किसी डिसीजन के चर्चा समाप्त हो गई। यहां औपचारिक उल्लेख करना अनिवार्य है कि श्री कमलनाथ, कांग्रेस पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं।