Samsung की बैंड बज गई, अमेरिका में लोग Motorola खरीद रहे हैं - Mobile Phone

हाई प्रोफाइल लग्जरी कैटेगरी में मोटोरोला ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में लोग सैमसंग नहीं बल्कि मोटरोला खरीद रहे हैं। यह स्थिति फिलहाल केवल Flip-Phone Foldables के मामले में बनी है लेकिन मार्केट में यदि किसी एक मोर्चे पर मोटोरोला ने सैमसंग पछाड़ दिया है, तो यह बात पूरी दुनिया में बाजार को प्रभावित कर सकती है। आईए जानते हैं मोटरोला का वह कौन सा पहलवान मोबाइल है जिसने सैमसंग को पछाड़ दिया है। 

Motorola Razr Ultra बनाम Samsung Z Flip 7 

Flip-Phone Foldables के मामले में मोटरोला, सैमसंग से काफी आगे निकल गया है। मोटरोला की मूल कीमत कम है, उसके ऊपर डिस्काउंट भी मिल रहे हैं, जबकि मोबाइल फोन की टेक्नोलॉजी सैमसंग से अच्छी है। इधर बाजार पर अपनी बादशाहत में आत्ममुग्ध सैमसंग समझ ही नहीं पा रहा है कि वह मोटरोला के स्ट्राइक का शिकार हो गया है। 

प्रोसेसर डिस्प्ले और कैमरा में अंतर 

Motorola Razr Ultra (2025): में सबसे शक्तिशाली चिपसेटों में से एक, Snapdragon 8 Elite मिलता है जो MObile Gaming और किसी भी प्रकार के भारी काम के लिए बहुत शानदार परफॉर्मेंस देता है। जबकि Samsung अभी भी Galaxy Z Flip 7 में पुराना वाला Exynos 2500 दे रहा है। मोटरोला का डिस्प्ले सैमसंग से बड़ा है। रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के मामले में भी मोटरोला का मोबाइल फोन, सैमसंग के स्मार्टफोन से ज्यादा ठीक है। 

कैमरा और बैटरी चार्जिंग 

Samsung Galaxy Z Flip 7 के अंदर 4,300mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग तक सीमित है। जबकि Motorola Razr Ultra (2025) के अंदर 4,700mAh की बैटरी है, जो 68W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी प्रदान करता है। Motorola Razr Ultra (2025) के तीनों कैमरे (वाइड, अल्ट्रावाइड और सेल्फी) 50 मेगापिक्सल के हैं। जबकि Samsung Galaxy Z Flip 7 में 50-मेगापिक्सल वाइड, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 10-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। यानी कि सैमसंग के दो कैमरे, मोटरोला से काफी कमजोर हैं। फैशन और डिजाइन के मामले में भी मोटरोला आगे चल रहा है। 

मोटरोला और सैमसंग की कीमत में अंतर

Motorola Razr Ultra (2025) की कीमत ₹100000 से कम है साथ में मुफ्त Moto Watch Fit स्मार्टवॉच (smartwatch) भी मिल रही है। जबकि Samsung Galaxy Z Flip 7 की कीमत ₹100000 से अधिक है और इसके साथ मुफ्त में कुछ भी नहीं है। उल्टा Samsung Galaxy Z Flip 7 को खरीदने के लिए अपना पुराना मोबाइल फोन सैमसंग वालों को देना पड़ता है। 

Meaning of news

मतलब केवल इतना सा है कि USA मार्केट में सैमसंग और एप्पल के बीच में प्रतिस्पर्धा चलती थी। पहली बार ऐसा हुआ है कि सैमसंग जैसा पक्का पहलवान, मोटरोला के हाथों चित पड़ा हुआ है। आज यह स्थिति केवल अमेरिका में है लेकिन हम सब जानते हैं कि, इस लड़ाई को पूरी दुनिया तक पहुंचने में वक्त नहीं लगेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!