NEW NCERT CLASS 11th BIOLOGY FIBS - FILL IN THE BLANKS QUESTIONS -ENGLISH & HINDI MEDIUM OR VERSION - NCERT CLASS 11th विषय जीव विज्ञान (बायोलॉजी: BIOLOGY) के सिलेबस के अंतर्गत 5 यूनिट दी गई है। जिसमें से सबसे पहले हमने UNIT 1- DIVERSITY IN THE LIVING WORLD (जीव जगत में विविधता) को FIBS -FILL IN THE BLANKS (रिक्त स्थान) के माध्यम से लाइन बाई लाइन डिस्कस किया (NCERT PART 1 to 37 तक),Old NCERT Text Book में एक और टॉपिक दिया गया था-"Taxonomic Aids" "वर्गिकी सहायता साधन" जिसे अब न्यू एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक (Re-Print 2025-26) से हटा दिया गया है।
New NCERT Textbook Summary Class 11th Biology Chapter 1 The Living World-Pg.No.09
एनसीईआरटी न्यू TEXTBOOK सारांश कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान अध्याय 1 जीव जगत- पेज नंबर 09
आज हम NCERT Text Book Summary Class 11th Biology Chapter 1 The Living World (न्यू एनसीआरटी टेक्सबुक सारांश कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान अध्याय 1 जीव जगत) में दी गई Summary (सारांश) को पढ़कर पूरे चैप्टर का रिवीजन करेंगे।
1.The living world is rich in --------.
1. जीव जगत में प्रचुर मात्रा में --------- दिखाई पड़ती हैं।
2.Millions of plants and animals have been identified and described but a large number still remains --------.
2. असंख्य पादप तथा प्राणियों की पहचान तथा उनका वर्णन किया गया है परंतु अब भी उनकी बहुत बड़ी संख्या --------- है।
3.The very range of organisms in terms of size, colour, habitat, physiological and morphological features make us seek the--------- characteristics of living organisms.
4.जीवो के एक विशाल परिसर को आकार, रंग, आवास, शरीर क्रियात्मक तथा आकारकीय लक्षणों के कारण हमें जीवन की -------- करने के लिए बाधित होना पड़ता है।
4.In order to facilitate the study of kinds and diversity of organisms, biologists have evolved certain rules and principles for -------, --------- and ----------- of organisms.
4.जीवो की विविधता तथा उनकी किस्म के अध्ययन को सुसाध्य एवं सरल बनाने के लिए जीव वैज्ञानिकों ने कुछ नियमों तथा सिद्धांतों का प्रतिपादन किया, जिससे जीवों की --------, ------- तथा --------- संभव हो सके।
5.The branch of knowledge dealing with these aspects is referred to as ---------.
5. ज्ञान की इस शाखा को ----------का नाम दिया गया है।
6.The taxonomic studies of various species of plants and animals are useful in agriculture, forestry, industry and in general for knowing our bio-resources and their ------.
6.पादपों तथा प्राणियों की विभिन्न स्पीशीज का वर्गिकी अध्ययन कृषि, वानिकी और हमारे जैव -संसाधन में ------- के सामान्य ज्ञान में लाभदायक सिद्ध हुए।
7.The basics of taxonomy like identification, naming and classification of organisms are universally evolved under --------------.
7.वर्गिकी के मूलभूत आधार जैसे -जीवों की पहचान, उनका नामकरण तथा वर्गीकरण विश्वव्यापी रूप से ------ के अंतर्गत विकसित किया गया है।
8.Based on the resemblances and distinct differences, each organism is identified and assigned a correct scientific/biological name comprising two words as per the -------system of nomenclature.
8.समरूपता तथा विभिन्नताओं को आधार मानकर प्रत्येक जीव को पहचान गया है तथा उसे --------- दिया गया। सही वैज्ञानिक तंत्र के अनुसार द्विपद नाम पद्धति जैव वैज्ञानिक नाम जो दो शब्दों से मिलकर बना होता है दिया जाता है।
9.An organism represents/occupies a place or position in the ----------.
9.जीव ---------- में अपने स्थान को प्रदर्शित करता है।
10.There are many categories/ ranks which are generally referred to as ----------------.
10.बहुत से वर्ग/पद होते हैं जिन्हें प्राय ------------ कहते हैं।
11.All the categories constitute a ------------.
11.यह सभी -------------बनाते हैं।
Source-NCERT BIOLOGY BOOK CLASS 11th (Reprint 2025-26 THE LIVING WORLD 7)
Hindi & English Medium
NCERT PART 1 to 40 पढ़ने के लिए कृपया Google पर NCERT BOOK SOLUTIONS PART 1/2/3....40 Bhopal Samacahar.com सर्च करें।
यहां से आपको सभी पिछले पार्ट्स प्राप्त हो जाएंगे जहां से आप अपना पूरा चैप्टर लाइन बाई लाइन पढ़ सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |