NCERT BOOK SOLUTIONS PART 38- HOW TO READ NCERT BOOK EFFECTIVELY

NEW NCERT CLASS 11th BIOLOGY FIBS - FILL IN THE BLANKS QUESTIONS -ENGLISH & HINDI MEDIUM OR VERSION - NCERT CLASS 11th विषय जीव विज्ञान (बायोलॉजी: BIOLOGY) के सिलेबस के अंतर्गत 5 यूनिट दी गई है। जिसमें से सबसे पहले हमने UNIT 1- DIVERSITY IN THE LIVING WORLD (जीव जगत में विविधता) को FIBS -FILL IN THE BLANKS (रिक्त स्थान) के माध्यम से लाइन बाई लाइन डिस्कस किया (NCERT PART 1 to 37 तक),Old NCERT Text Book  में एक और टॉपिक दिया गया था-"Taxonomic Aids" "वर्गिकी सहायता साधन" जिसे अब न्यू एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक (Re-Print 2025-26) से हटा दिया गया है।

New NCERT Textbook Summary Class 11th Biology Chapter 1 The Living World-Pg.No.09

एनसीईआरटी न्यू TEXTBOOK सारांश कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान अध्याय 1 जीव जगत- पेज नंबर 09

आज हम NCERT Text Book Summary Class 11th Biology Chapter 1 The Living World (न्यू एनसीआरटी टेक्सबुक सारांश कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान अध्याय 1 जीव जगत) में दी गई Summary (सारांश) को पढ़कर पूरे चैप्टर का रिवीजन करेंगे।
1.The living world is rich in --------.
1. जीव जगत में प्रचुर मात्रा में --------- दिखाई पड़ती हैं।
 
2.Millions of plants and animals have been identified and described but a large number still remains --------.
2. असंख्य पादप तथा प्राणियों की पहचान तथा उनका वर्णन किया गया है परंतु अब भी उनकी बहुत बड़ी संख्या --------- है।

 3.The very range of organisms in terms of size, colour, habitat, physiological and morphological features make us seek the--------- characteristics of living organisms.
4.जीवो के एक विशाल परिसर को आकार, रंग, आवास, शरीर क्रियात्मक तथा आकारकीय लक्षणों के कारण हमें जीवन की -------- करने के लिए बाधित होना पड़ता है।
 
4.In order to facilitate the study of kinds and diversity of organisms, biologists have evolved certain rules and principles for -------, --------- and ----------- of organisms.
4.जीवो की विविधता तथा उनकी किस्म के अध्ययन को सुसाध्य एवं सरल बनाने के लिए जीव वैज्ञानिकों ने कुछ नियमों तथा सिद्धांतों का प्रतिपादन किया, जिससे जीवों की --------, ------- तथा --------- संभव हो सके।
 
5.The branch of knowledge dealing with these aspects is referred to as ---------.
5. ज्ञान की इस शाखा को ----------का नाम दिया गया है।

6.The taxonomic studies of various species of plants and animals are useful in agriculture, forestry, industry and in general for knowing our bio-resources and their ------.
6.पादपों तथा प्राणियों की विभिन्न स्पीशीज का वर्गिकी अध्ययन कृषि, वानिकी और हमारे जैव -संसाधन में ------- के सामान्य ज्ञान में लाभदायक सिद्ध हुए।

7.The basics of taxonomy like identification, naming and classification of organisms are universally evolved under --------------.
7.वर्गिकी के मूलभूत आधार जैसे -जीवों की पहचान, उनका नामकरण तथा वर्गीकरण विश्वव्यापी रूप से ------ के अंतर्गत विकसित किया गया है।

8.Based on the resemblances and distinct differences, each organism is identified and assigned a correct scientific/biological name comprising two words as per the -------system of nomenclature.
8.समरूपता तथा विभिन्नताओं को आधार मानकर प्रत्येक जीव को पहचान गया है तथा उसे --------- दिया गया। सही वैज्ञानिक तंत्र के अनुसार द्विपद नाम पद्धति जैव वैज्ञानिक नाम जो दो शब्दों से मिलकर बना होता है दिया जाता है।

9.An organism represents/occupies a place or position in the ----------.
9.जीव ---------- में अपने स्थान को प्रदर्शित करता है।

10.There are many categories/ ranks which are generally referred to as ----------------.
10.बहुत से वर्ग/पद होते हैं जिन्हें प्राय ------------ कहते हैं।

11.All the categories constitute a ------------.
11.यह सभी -------------बनाते हैं।
Source-NCERT BIOLOGY BOOK CLASS 11th (Reprint 2025-26 THE LIVING WORLD 7)
Hindi & English Medium
 
NCERT PART 1 to 40 पढ़ने के लिए कृपया Google पर NCERT BOOK SOLUTIONS PART 1/2/3....40 Bhopal Samacahar.com सर्च करें।
यहां से आपको सभी पिछले पार्ट्स प्राप्त हो जाएंगे जहां से आप अपना पूरा चैप्टर लाइन बाई लाइन पढ़ सकते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!