रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 11801/11802 ग्वालियर–प्रयागराज एक्सप्रेस की कोच संरचना में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच को स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
यह कोच वृद्धि निम्नानुसार लागू की जाएगी:
• गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 19.07.2025 से
• गाड़ी संख्या 12197 भोपाल–ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 19.07.2025 से
• गाड़ी संख्या 11801 ग्वालियर–प्रयागराज एक्सप्रेस में दिनांक 20.07.2025 से
• गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज–ग्वालियर एक्सप्रेस में दिनांक 21.07.2025 से
किन क्षेत्रों के यात्रियों को लाभ होगा
ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी में स्लीपर कोच बढ़ा दिए जाने से ग्वालियर के अलावा शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के नागरिकों को सुविधा रहेगी। इसी प्रकार ग्वालियर प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर कोच बढ़ा दिए जाने से ग्वालियर के अलावा दतिया और शिवपुरी के यात्रियों को सुविधा रहेगी। झांसी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले ललितपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं पन्ना की यात्रियों को भी रिजर्वेशन मिल सकेगा।
इस वृद्धि के उपरांत अब इन गाड़ियों में कुल 19 ICF कोच रहेंगे, जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी। यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा दी गई।