Business ideas - ना दुकान चाहिए ना खेत, मिट्टी से होगी डेढ़ लाख महीने की कमाई

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

पैसा कमाने के लिए प्रॉपर्टी नहीं बुद्धि चाहिए। जो लोग सिर्फ आदेश का पालन करना चाहते हैं। अपनी लाइफ को सरल और आसान बनाए रखना चाहते हैं उन्हें किसी की नौकरी करना चाहिए। स्टार्टअप केवल उनका सफल होता है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और भविष्य की संभावना को पहचान पाते हैं। आज का बिजनेस आइडिया बिल्कुल ऐसा ही है। ना तो दुकान चाहिए और नहीं कोई खेत फिर भी खेत की मिट्टी से डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई करेंगे और 2 साल बाद अपनी खुद की कंपनी बनाएंगे। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में करीब 20 करोड़ किसान हैं। इनमें से लगभग 21% केवल खेती पर निर्भर रहते हैं जबकि बाकी लोगों के पास खेती के अलावा आई का कोई दूसरा साधन भी है। इसका मतलब हुआ कि लोगों के पास आप खेती में इन्वेस्ट करने के लिए पैसा भी है। भारत के 80% किसान पूर्वानुमान और परंपरा के आधार पर खेती करते हैं। Soil Testing यानी कि मिट्टी का परीक्षण नहीं करवाते क्योंकि कोई सुविधा ही उपलब्ध नहीं है। यदि सभी किसान अपनी मिट्टी का परीक्षण करवा और Soil health card के आधार पर खेती करें तो उनकी कमाई डबल हो सकती है। बहुत सारे लोगों को पता नहीं है लेकिन आप किसानों की इस समस्या को सॉल्व कर सकते हैं। यही बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है और यही आपका बिजनेस आइडिया। 

स्टार्टअप आइडिया क्या है, कितनी पूंजी लगेगी

Portable Soil Testing & AI Advisory Service शुरू करना है। इसके लिए किसी भी लाइसेंस या डिग्री डिप्लोमा की जरूरत नहीं है लेकिन यदि आपके पास B.Sc. Agriculture की डिग्री अथवा Soil Science या Microbiology में कोई सर्टिफिकेट डिप्लोमा या डिग्री है तो आपकी स्थिति थोड़ी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। बाइक और स्मार्टफोन तो आपके पास है ही। Portable Soil Test Kit 15 से लेकर ₹30000 तक मिल जाती है। basic AI advice app करीब ₹50000 में बन जाएगा। इस प्रकार लगभग 1 लख रुपए के इन्वेस्टमेंट में आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा। 

काम क्या और कैसे करना है

आप गांव में जाएंगे। किसानों को अपनी सेवा के बारे में बताएंगे। उनको बताएंगे कि आप मिट्टी का परीक्षण करेंगे और इसकी रिपोर्ट के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बताया कि, संबंधित खेत के लिए कौन सी फसल उपयुक्त होगी?, उसे कितने पानी की जरूरत होगी?, कौन सी खाद कब और कितनी मात्रा में डालना है?, बुवाई और कटाई कब करना है। सबसे अच्छी कीमत कब और कहां मिलती है। सब कुछ किसान को उसके खेत में खड़े-खड़े पता चल जाएगा। इसके कारण किसान की फसल अच्छी होगी और एक बार किस की फसल अच्छी हो गई तो गांव-गांव में लोग आपको फोन करके बुलाएंगे। 

आपको बिल्कुल वैसे ही काम करना है जैसे बड़े प्राइवेट अस्पताल करते हैं। उनकी तरह आप फ्री चेकअप कैंप लगा सकते हैं। किसान अपने खेत की मिट्टी लेकर आपके कैंप में आएगा और आपकी रिपोर्ट में बताया जाएगा कि उसके खेत की मिट्टी में क्या कमी है। यदि किसान को समाधान चाहिए तो उसे आपकी प्रीपेड सर्विस लेनी होगी। इसके कारण आपका डेटाबेस मजबूत हो जाएगा और किसानों से आपका परिचय भी हो जाएगा। एक बार किसानों के बीच आपका विश्वास बन गया तो यह संक्रमण की तरह फैलता है और आपकी कमाई दिन दुगनी रात चौगुनी होती चली जाएगी। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थियों के लिए तो यह एक वन ऑफ द बेस्ट बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। आप अपनी पढ़ाई के साथ Soil Science या Microbiology में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में तो आपको पता ही है। बल्कि AI का सबसे अच्छा उपयोग आप ही कर सकते हैं। शुरुआत में केवल छुट्टी के दिन कम कीजिए। जब तक आपकी पढ़ाई पूरी होगी तब तक आपका स्टार्टअप जम चुका होगा। यदि आपकी मर्जी के मुताबिक रिजल्ट आ गया तो अपना स्टार्टअप किसी और को बेचकर जा सकते हैं। नहीं आया तो किसी के सवालों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि आपकी कमाई शुरू हो चुकी होगी। 

Business ideas for women in india 

लड़कियों और महिलाओं के लिए भी यह बेहद आसान बिजनेस आइडिया है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाशिक्षक इत्यादि महिला कर्मचारी पहले से ही गांव में मौजूद है। इनमें से ज्यादातर शहर से अप डाउन करती है। आपको बस उनसे मुलाकात करना है और गांव के बारे में बेसिक जानकारी कलेक्ट करनी है। महिला होने के कारण आपके गांव में अतिरिक्त महत्व भी मिलेगा। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी यदि इस बिजनेस में थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो काफी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories द्वारा लाइसेंस दिया जाता है। इसके बाद आप अपनी टेस्टिंग लैब शुरू कर सकते हैं। आपकी रिपोर्ट को सरकारी मान्यता प्राप्त होती है। क्योंकि आप परामर्श भी देंगे तो खाद बीज वाली कंपनियां भी आपसे ही संपर्क करेंगी। आपकी टीम गांव-गांव जाएगी। मिट्टी के सैंपल कलेक्ट करके लाएगी और फिर एडवाइस के साथ रिपोर्ट की डिलीवरी भी करेगी। एक बार किसानों को मिट्टी का परीक्षण करवाने की आदत पड़ गई तो फिर वह अपना सैंपल लेकर खुद आने लग जाएंगे। 

Profitable business ideas in india 

इस बिजनेस में कुछ भी ऐसा नहीं है जो समय के साथ एक्सपायर हो जाता हो या फिर आउट ऑफ फैशन हो जाता हो। यदि एक Soil Testing & AI Advisory रिपोर्ट के लिए सिर्फ ₹500 चार्ज किया और दिन भर में सिर्फ 10 सैंपल पर काम किया। तो आपका डेली रिवेन्यू ₹5000 और मंथली रेवेन्यू डेढ़ लाख रुपए। यह तो आपकी कमाई का पहला पड़ाव है। यही से पैसा बनाकर इसी में इनवेस्ट करेंगी तो 2 साल की भीतर अपनी LAB शुरू कर सकते हैं। अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 

रेस्पॉन्सिव लिंक टेबल
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!