Bank of America, और Citibank जैसे USA के दिग्गज बैंकों ने यह मान लिया है कि क्रिप्टोकरंसी अब बिजनेस ट्रांजैक्शन में डॉलर के बराबर स्थिति में आने वाली है इसलिए उपरोक्त दोनों बैंक सहित USA के कई बड़े बैंकों ने अपना खुद का Stablecoin बनाना शुरू कर दिया है। अमेरिका इस सप्ताह crypto-friendly regulations की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
Bank of America CEO Brian Moynihan का बयान
बैंक ऑफ़ अमेरिका के सीईओ Brian Moynihan ने स्वयं अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि बैंक ऑफ अमेरिका एक स्टेबलकॉइन (stablecoin) लॉन्च करने पर काम कर रहा है, और निवेशक (investors) उम्मीद कर सकते हैं कि बैंक इसके साथ आगे बढ़ेगा, हालांकि उन्होंने कोई समय-सीमा (timeline) नहीं दी, लेकिन माना जा रहा है कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा क्रिप्टोकरंसी के समर्थन में जब भी कानून लागू करेंगे तब बैंक अपनी तरफ से स्टेबलकॉइन लॉन्च कर देगा। इस मामले में बैंक ऑफ़ अमेरिका सबसे आगे रहना चाहता है जबकि सिटी बैंक तेजी से उसका पीछा कर रहा है।
बैंक ऑफ़ अमेरिका के सीईओ post-earnings conference call में विश्लेषकों (analysts) से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, बैंक के विशेषज्ञों की टीम डिमांड को समझने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक क्रिप्टो करेंसी के अन्य खिलाड़ियों (players) के साथ साझेदारी (partnership) में स्टेबलकॉइन लॉन्च करेगा। उन्होंने बैंकों के स्टेबलकॉइन में रुचि की तुलना पीयर-टू-पीयर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स (peer-to-peer digital payments platforms) जैसे ज़ेल (Zelle) और वेनमो (Venmo) को अपनाने से की।
Citi stablecoin
Citigroup की सीईओ Jane Fraser ने भी कहा कि बैंक digital payments को सुविधाजनक बनाने के लिए स्टेबलकॉइन जारी कर सकता है। हम एक सिटी स्टेबलकॉइन (Citi stablecoin) जारी करने पर विचार कर रहे हैं।
JPMorgan Chase के सीईओ Jamie Dimon, जो बिटकॉइन (bitcoin) के मुखर आलोचक रहे हैं, ने मंगलवार को कहा कि बैंक स्टेबलकॉइन्स में शामिल हो।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो स्वयं को क्रिप्टो प्रेसिडेंट कहते हैं। अमेरिका में क्रिप्टोकरंसी को कानूनी मान्यता देने के लिए काम कर रहे हैं। क्रिप्टोकरंसी के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |