Bhopal Samachar - मध्य प्रदेश में किसानों के लिए मुख्यमंत्री के सभी कलेक्टर्स को निर्देश

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खरीफ 2025 के लिए किसानों को सुविधाजनक और व्यवस्थित ढंग से उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। यूरिया की मांग वाले जिलों में आगामी सात दिनों में प्राप्त होने वाले रैक और उर्वरक वितरण व्यवस्था संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। 

हम भोपाल से नजर रख रहे हैं, सभी जिले सावधान रहें: मुख्यमंत्री ने कहा

सीएम मोहन यादव ने बताया कि, राज्य स्तर पर उर्वरक व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है। उर्वरक की कालाबाजारी, अवैध भंडारण, टैगिंग, मिस-ब्रांडिंग, और अवैध परिवहन पर कठोर कार्रवाई की जाए। विक्रय केंद्रों पर किसानों की अधिक भीड़ होने पर अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था कर विक्रय प्रक्रिया संचालित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित सहकारिता, राजस्व, और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में दिए।

मध्य प्रदेश में यूरिया के दुरुपयोग को रोकने कठोर कार्रवाई करें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विपणन संघ के विक्रय केंद्रों और पैक्स में निर्धारित अनुपात के अनुसार उर्वरक का भंडारण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलेक्टर डबल लॉक केंद्रों, पैक्स, और निजी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्कंध का सत्यापन सुनिश्चित करें। अनुदानित यूरिया का उपयोग पशु आहार, पोल्ट्री फीड, लेमिनेशन, रेजिन, प्लाईवुड, पेंट, शराब उद्योग, प्रिंटिंग, और मिलावटी दुग्ध उत्पादन में होने की संभावना रहती है। उन्होंने इन स्थानों का औचक निरीक्षण कर अनुदानित यूरिया पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव यूरिया की होम डिलीवरी चाहते हैं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नैनो यूरिया के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि किसानों की आवश्यकतानुसार उर्वरक की घर पहुंच सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जाना चाहिए। इससे अनुदानित यूरिया के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भंडारण, या परिवहन और नकली उर्वरकों के संबंध में अब तक 30 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं, 56 लाइसेंस निरस्त किए गए, 70 लाइसेंस निलंबित किए गए, और 188 विक्रय प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की गई है।

बैठक में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंसाना, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!