भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ। समाचार प्रकाशित किए जाने के 12 घंटे के भीतर गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने बरखेड़ा स्थित पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया एवं घायल हुई छात्रा संजना गिरी से उनके घर जाकर मिलीं।
BhopalSamachar.com न्यूज़ पोर्टल में क्या प्रकाशित हुआ था
दिनांक 19 जुलाई को समीक्षा बैठक के समाचार (यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं) में लिखा गया था कि, गोविंदपुरा विधानसभा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 56 में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, बरखेड़ा के मामले में इस मीटिंग में कोई चर्चा नहीं हुई। जबकि शुक्रवार को इस स्कूल की छत का प्लास्टर दूसरी बार गिरा और इस बार दो लड़कियां घायल हुई, एक महिला शिक्षक और एक अन्य लड़की को चोट आई थी। इसके अलावा हादसे का समाचार (मंत्री कृष्णा गौर के वर्ल्ड क्लास पीएम श्री स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा) यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। जिसमें बताया गया है कि इस स्कूल का भूमिपूजन श्रीमती कृष्णा गौर द्वारा ही किया गया था।
आज क्या हुआ: पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा स्थित पीएमश्री महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। हाल ही में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से घायल हुई छात्रा संजना गिरी से वे उनके घर जाकर मिलीं और स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय रहते हमें छत की जर्जर हालत की जानकारी दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था। सरकार के पास बजट की कमी नहीं है, लेकिन समस्या से अवगत कराना आवश्यक है। यह दुर्घटना स्पष्ट रूप से प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है।
घटना में घायल हुई 10वीं की छात्रा संजना गिरी ने बताया कि हादसे में सिर पर चोट लगने से टांके आए हैं। राज्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्ची का सिटी स्कैन कराया जाए और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही डॉक्टर को निर्देशित किया जाए कि बारिश के मौसम में टांकों की नियमित जांच की जाए।
उल्लेखनीय है कि, स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल भवन की ऐसी हालत के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार लिखित जानकारी दी है। मरम्मत की डिमांड भी की है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार स्कूल का प्रिंसिपल, स्थानीय विधायक को रिपोर्ट नहीं कर सकता है। बल्कि स्थानीय विधायक एवं उनके प्रतिनिधियों को पीएम श्री स्कूल में नियमित रूप से दौरा करना चाहिए। श्रीमती कृष्णा गौर ने अपनी गलती को स्कूल मैनेजमेंट के माथे पर चिपका दिया।