मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक एवं डॉ मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के अथक प्रयासों से, और उनके नियंत्रण एवं निरीक्षण में जिस स्कूल के पुराने भवन को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर में बदल गया था। उसकी पूरी छत में सीलन बैठ गई है। शुक्रवार को छत का प्लास्टर दूसरी बार गिर गया। इस हादसे में दो लड़कियां घायल हो गई। महिला शिक्षक एवं एक अन्य छात्रा को भी चोट आई है।
वीडियो वायरल होने पर मामले का खुलासा हुआ
पीएम श्री स्कूल, बरखेड़ा पठानी हाई स्कूल एवं महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बरखेड़ा, एक ही बिल्डिंग के तीन नाम है। यह स्कूल गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 56 में स्थित है। हादसा शुक्रवार को हुआ लेकिन जब मामले को दबाने की कोशिश की गई तो शनिवार को वीडियो वायरल कर दिया गया। इसी स्कूल में करीब एक हफ्ते पहले भी क्लास में छत का प्लास्टर गिरा था। इसके बावजूद स्कूल के प्राचार्य ने कोई एक्शन नहीं लिया। वीडियो में दिख रहा है कि क्लास चल रही है। टीचर खड़े होकर बच्चों को पढ़ा रही है। इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर उखड़कर नीचे आता है, जो सबसे आगे की पंक्ति में बैठी दो छात्राओं के सिर पर गिरता है। प्लास्टर गिरते ही क्लास में हड़कंप का माहौल हो गया। सभी छात्राएं और टीचर बाहर की ओर भागते नजर आए। इस घटना में पहली सीट पर बैठी दो छात्राओं के साथ ही टीचर और अन्य छात्राएं मामूली रूप से घायल हुई है।
जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार का अधूरा बयान
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने कहा- जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन को ऐसी कक्षाओं में क्लास ना लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि जब एक हादसा हो चुका था तब कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि यदि स्कूल कक्षाओं में पढ़ाई नहीं होगी तो फिर कहां पर होगी। क्या स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |