मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पटेल नगर क्षेत्र में संस्कृति गार्डन के सामने से एक युवक द्वारा कार लूट ली गई। पुलिस का अनुमान है कि लुटेरा युवक संस्कृति गार्डन के आसपास ही कहीं रहता है। या फिर हो सकता है वह संस्कृति गार्डन का कर्मचारी हो या फिर किसी कर्मचारी का रिश्तेदार होगा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
BHOPAL TODAY - किराए को लेकर विवाद हुआ तो CAB लूट कर लिया
भोपाल शहर के पिपलानी थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के अनुसार 25 वर्षीय नीरज यादव लांबाखेड़ा क्षेत्र में रहकर ऑनलाइन कैब चलाता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसे राजू नामक पैसेंजर से पटेल नगर जाने के लिए बुकिंग मिली थी। नीरज ने पैसेंजर को पटेल नगर में संस्कृति गार्डन के सामने बुकिंग के अनुसार लोकेशन पर छोड़ा तो कार में बैठे पैसेंजर ने उससे किराये को लेकर विवाद किया। इस दौरान दोनों कार से बाहर आ गए।
पुलिस की नाकाबंदी से घबराकर CAB छोड़कर भाग गया
विवाद के बाद नीरज जैसे ही कुछ आगे पहुंचा तो पैसेंजर ने कार में चाबी लगे होने का फायदा उठाकर कार लेकर फरार हो गया। एसआइ संतोष रघुवंशी के अनुसार पीड़ित ने जैसे ही शिकायत की और आरोपित के रायसेन रोड तरफ जाने की शंका जताई तो हमने आसपास के सभी थानों में सूचना दे दी। गैरतगंज में पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी, वहां जैसे ही आरोपित पहुंचा और पुलिस को देखा तो कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस आरोपित की जांच में जुटी है।