मध्य प्रदेश विधानसभा में 29 जुलाई को बालाघाट में हुए लाड़ली बहना योजना 2023 कैलेंडर घोटाला का मामला जमकर गूंजा। महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धुमकेती को सस्पेंड किए जाने की मांग की गई। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में बताया कि वंदना को नोटिस दिया जा चुका है और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
महिला बाल विकास अधिकारी ने जानबूझकर कैलेंडर वितरित नहीं किए
यह मामला कांग्रेस पार्टी की विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा उठाया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा स्वीकार किया गया कि, कुल 3,61,832 में से 1,64,000 कैलेण्डर वितरित नहीं हुए। एक कैलेंडर का मूल्य ₹6.27 था। इस प्रकार ₹10,28,280 का नुकसान हुआ है। दोषियों पर जांच जारी है, कारण बताओ नोटिस दिया गया है। शासकीय धन हानि की पुष्टि हुई, वसूली व कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
वंदना धुमकेती को सस्पेंड क्यों नहीं करते
विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे उन्हें पूरक प्रश्न में पूछा कि, इस मामले में सिर्फ डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई क्यों की गई। वरिष्ठ अधिकारी वंदना धुमकेती को विभागीय संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। जबकि वंदना के खिलाफ पहले भी पोषण अभियान में अनियमितता सिद्ध हो चुकी है। मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया लगातार कहती रही की कार्रवाई प्रचलन में है, जांच की जा रही है। विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने विधानसभा के अंदर मांग की, कि दोषी अधिकारी वंदना धुमकेती को सस्पेंड किया जाना चाहिए। अपने पद पर रहते हुए वह जांच को प्रभावित कर रही है। मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया ने फिर से दोहराया कि, कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। निलंबन एवं वसूली प्रक्रियाधीन है।