JABALPUR Acid Attack - इंजीनियरिंग छात्रा ने सहेली पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

Jabalpur News: गौरी घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी पक्की सहेली और पड़ोस में रहने वाली BBA student श्रद्धा दास पर तेजाब (acid) फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़िता को तुरंत hospital में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। Police ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। 

मामला क्या है - गहरी दोस्ती, दुश्मनी में क्यों बदल गई

पुलिस के अनुसार, अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास (BBA student) और उसकी पड़ोसन इशिता साहू (engineering student) के बीच गहरी दोस्ती थी। लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी, जिससे इशिता नाराज थी। बीती रात करीब 9 बजे इशिता एक जार में तेजाब लेकर श्रद्धा के घर पहुंची। उसने श्रद्धा को बाहर बुलाकर टहलने के लिए कहा, लेकिन श्रद्धा ने अपनी exam की तैयारी का हवाला देकर मना कर दिया। इसी बात से गुस्साई इशिता ने जार में रखा तेजाब श्रद्धा पर उड़ेल दिया। Acid attack से श्रद्धा की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। तेजाब की जलन से पीड़िता दर्द से तड़प रही थी। इस बीच, इशिता मौके से फरार हो गई। परिजनों ने तुरंत श्रद्धा को Hospital पहुंचाया, जहां उसे ICU में भर्ती किया गया है। 

Jabalpur News Update: श्रद्धा की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा लगभग 70% झुलस गई है और उसकी हालत बेहद नाजुक है। Jabalpur Police ने आरोपी इशिता साहू के खिलाफ acid attack case दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस shocking incident की वास्तविक वजह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।

सामाजिक और कानूनी पहलू

यह acid attack incident न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा और friendship disputes को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। Acid attack laws in India के तहत ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान है, और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और दुख है। इस घटना ने एक बार फिर acid attack prevention और women safety जैसे मुद्दे को चर्चा में ला दिया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
X-समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!