Amaltas Medical College - मरीज के साथ बलात्कार और डॉक्टर के साथ बलात्कार की कोशिश

0
Amaltas Institute of Medical Science (Amaltas Medical College and Hospital Campus, Dewas, Madhya Pradesh) कॉलेज में एक डॉक्टर द्वारा 17 साल की मरीज लड़की के साथ रेप और एक बदमाश द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया है। दोनों मामले एक साथ सामने आए। मैनेजमेंट से नाराज स्टूडेंट्स ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। देवास-उज्जैन रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस, प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन की समझाइश-आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। 

Dr Roopam Jain दूसरी बार गिरफ्तार, बलात्कार का मामला दर्ज

17 साल की पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले एक आयोजन में डॉ. रूपम जैन से मुलाकात हुई थी। डॉ. रूपम ने बताया था कि वह अमलतास हॉस्पिटल देवास में काम करते हैं। उनसे मेरी हेल्थ चेकअप और काउंसलिंग के संबंध में बात हुई थी। इसके बाद जैन से इलाज को लेकर फोन पर बात होती रहती थी। 17 जून को डॉक्टर ने कॉल कर अमलतास हॉस्पिटल बुलाया था। सुबह करीब 11:30 बजे हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टर केबिन में थे। मैं गई तो उन्होंने मुझे चॉकलेट दी। चेकअप के बहाने गलत काम किया। घर आकर मैंने परिवार को पूरी बात बताई। फिर हम थाने गए। मंगलवार रात को डॉ. जैन को ​गिरफ्तार कर लिया गया। डॉ. रूपम जैन ने दो साल पहले भी आरडी गार्डी अस्पताल में ऐसी हरकत की थी। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। 

हमने तो 5 जून को ही टर्मिनेट कर दिया था: सीईओ 

पुलिस FIR में स्पष्ट लिखा है कि डॉक्टर ने अस्पताल बुलाया और जब लड़की अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर अपने केबिन में था लेकिन अमलतास हॉस्पिटल‎ के सीईओ डॉ. जगत रावत का कहना है कि, डॉ. रूपम जैन मूलत: गुजरात के रहने वाले हैं। वे टीचिंग फैकल्टी थे। हमने उनके व्यवहार ‎के चलते 5 जून को ही टर्मिनेट कर‎ दिया था (घटना दिनांक 17 जून 2025 है)। टर्मिनेशन के बाद भी उन्होंने‎ फ्लैट खाली नहीं किया। इसी फ्लैट में उन्होंने ‎नाबालिग से रेप किया। अब अस्पताल प्रबंधन उनके खिलाफ फ्लैट खाली‎ नहीं करने की एफआईआर कराएगा।‎ 

Amaltas Medical College के गर्ल्स हॉस्टल में बलात्कार की कोशिश

दूसरे मामले में, अमलतास मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में, दिनांक 17 जून मंगलवार रात एक बदमाश एमबीबीएस छात्रा‎ के कमरे में डक्ट के रास्ते‎ घुसा। वह सो रही छात्रा के‎ ऊपर बैठ गया और गले पर चाकू अड़ा​ दिया।‎ छात्रा के मुताबिक, बदमाश 10‎ मिनट तक गलत हरकत करने की कोशिश करता‎ रहा। युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी से ‎पीने का पानी मांगा। जैसे ही‎ बदमाश उससे अलग हुआ, छात्रा भागी और बाहर से‎ दरवाजा लगा दिया। उसने शोर मचाया तो हॉस्टल में मौजूद अन्य लोग उठकर आए, लेकिन तब तक बदमाश‎ खिड़की से बाहर भाग गया था।‎ 

पुलिस उसे पकड़ने के लिए‎ अस्पताल परिसर में लगे ‎320 सीसीटीवी कैमरे ‎खंगाल रही है। ‌‌‌बताया जा रहा है कॉलेज में जिस दिन छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई, उस दिन उसकी रूम पार्टनर वहां मौजूद नहीं थी। दोनों ही केस की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं। गुरुवार दोपहर को 40 पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और सबूत जुटाए। पड़ताल में सामने आया कि हॉस्टल में जिस जगह पीछे के स्थान पर घटनाक्रम हुआ था, वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।

मैनेजमेंट ने प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को धमकाया 

जब गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट के साथ इतनी गंभीर घटना और मैनेजमेंट की लापरवाही के खिलाफ विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया तो अस्पताल संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे व प्रबंधक मयंकराज भदौरिया मौके पर पहुंचे। छात्रों ने आरोप लगाया कि सुबह से दोपहर तक चले पूरे घटनाक्रम‎ के दौरान अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी बार-बार‎ उन्हें धमकाते रहे। यूनिवर्सिटी डायरेक्टर ‎सुनील सेंगर विद्यार्थियों से कह रहे ‎थे, 'अगर अंदर नहीं आओगे तो डिग्री हमें ही‎ देना है, ध्यान रखना।'

सुरक्षा के लिए भी मैनेजमेंट नहीं वार्डन में जिम्मेदार

जब धमकी देने के बाद भी प्रदर्शन बंद नहीं हुआ तो मैनेजमेंट ने हॉस्टल वार्डन को टर्मिनेट कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस डंडा लेकर पहुंची और प्रदर्शन समाप्त हो गया। यह मामला हॉस्टल की सिक्योरिटी का है। एक अपराधी हॉस्टल के अंदर प्रवेश कैसे कर गया। पकड़े जाने के बाद भी इतनी आसानी से भाग कैसे गया। सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगा था। सिक्योरिटी के लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है परंतु इस मामले में भी मैनेजमेंट ने बड़ी चतुराई से हॉस्टल वार्डन को जिम्मेदार घोषित कर दिया। 

भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

तरीका लिंक
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करें
X (ट्विटर) पर फॉलो करें यहां क्लिक करें

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!