TOLL TAX नहीं मिला तो लड़की को किडनैप करने लगे, टोल प्लाजा पर अपराधियों की नियुक्ति

मध्य प्रदेश के उज्जैन-बदनावर मार्ग पर नवनिर्मित फोरलेन टोल प्लाजा पर आज एक बड़ी घटना हुई है। एक परिवार ने टोल टैक्स को लेकर सवाल किया तो टोल प्लाजा पर नियुक्त अपराधी, गुंडागर्दी करने लगी। विरोध करने पर यात्री परिवार के साथ मौजूद लड़की को किडनैप करने का प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने अपराधियों को थाने उठक-बैठक लगवाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। वीडियो वायरल हो जाने के बाद, कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उनको तत्काल जेल भेज दिया। 

गाड़ी के अंदर बैठी हुई बच्ची को किडनैप करने का प्रयास 

उज्जैन-बदनावर मार्ग पर नवनिर्मित फोरलेन टोल प्लाजा से अवैध फंडिंग प्राप्त करने वाले कुछ पत्रकार, नेता और अधिकारी इस मामले को दो पक्षों के बीच मारपीट बता रहे हैं। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि यदि कोई व्यक्ति टोल टैक्स देने से मन करता है, ऐसी स्थिति में भी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों को हमला करने का अधिकार नहीं है। जबकि इस मामले में टोल प्लाजा पर तैनात अपराधियों ने गाड़ी के अंदर बैठी हुई बच्ची को किडनैप करने का प्रयास किया। उसे खींचकर बाहर निकाल लिया था। सड़क पर फेंक दिया था, ताकि गिरोह के दूसरे लोग उसे आसानी से उठाकर ले जाएं, लेकिन परिवार के संघर्ष करने के कारण, अपराधी सफल नहीं हो पाए। वीडियो में दिख रहा है कि विवाद के दौरान एक वाहन का ग्लास भी तोड़ा गया।

पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की

घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। वीडियो रविवार को सामने आया। इसके बाद उज्जैन पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए पांच टोल कर्मचारियों को पकड़कर थाने उठक-बैठक लगवाई और वीडियो जारी करके मामले को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन पब्लिक की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आ रही थी। सांसद अनिल फिरोजिया ने भी वीडियो देखने के बाद एनएच के अधिकारियों को टोल ठेका निरस्त करने को कहा है।

बड़नगर एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि विवाद टोल राशि को लेकर शुरू हुआ था। जानकारी मिली है कि यह परिवार देवास जिले का था। पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, संदीप चौधरी, रणवीर उमठ, विजेंद्र चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सभी अपराधियों को तत्काल जेल भेज दिया।

सांसद ने बोले- वीडियो देखकर गुस्सा आया

वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि जो वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। उसे देखकर मुझे भी आक्रोश आया है। बहन-बेटी के साथ इतनी बर्बर तरीके से हमला किया। छोटी बच्ची को उठाकर फेंका, गाड़ी में से खींचा। इस घटना की मैं निंदा करता हूं।

अत्याचारी, गुंडे, बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करे

सांसद ने आगे कहा कि मैंने एसपी को निर्देशित भी किया है कि ऐसे अत्याचारी, गुंडे, बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करें। एसपी ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मैं सरकार की ओर से विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे अत्याचारी गुंडों को हम उखाड़कर फेंकेंगे। ऐसे लोगों के टोल निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!