MP NEWS - महिला अतिथि विद्वान संदिग्ध हत्याकांड, नियमितीकरण नहीं हुआ तो...

मध्य प्रदेश के सतना में महिला अतिथि विद्वान डॉ. स्नेहल सिंह के संदिग्ध हत्याकांड मामले में कोलगवां थाना पुलिस ने मृतक महिला के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों को महिला अतिथि विद्वान की सेवाएं नियमित हो जाने का विश्वास था परंतु जब ऐसा नहीं हुआ तो दहेज मांगने लगे थे। 

हत्या नहीं आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है

पुलिस इस मामले को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या मान रही है।  पुलिस ने पति अभिषेक सिंह उर्फ वैभव, सास माया सिंह और ससुर उमेश सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तीनों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आत्महत्या नहीं हत्या, घर में खून के धब्बे मिले

26 मई को डॉ. स्नेहल सिंह का शव शुक्ला बर्दडीह स्थित घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का माना गया, लेकिन मृतका के बेटे ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ा। वहीं, गुरुवार को एफएसएल टीम ने मौके की दोबारा जांच की थी, जिसमें घर में खून के धब्बे मिले। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!