Madhya Pradesh Board of Secondary Education भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाईस्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंड्री स्कूल दूसरी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाता था परंतु अब नई शिक्षा नीति के तहत दूसरी वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में श्रेणी सुधार, सप्लीमेंट्री सहित फेल विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं और इसके आधार पर कॉलेज में एडमिशन भी ले सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को जारी निर्देश में लिखा है कि:
2. परीक्षा कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐसे स्थान पर चस्पा करने की व्यवस्था करें, जहां इन्हें सर्व संबंधित जन सुविधापूर्वक देख सकें। कक्षा अध्यापक द्वारा शाला के सबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र, दिनाँक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें।
3. मण्डल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएँ प्रातः 9.00 से 12.00 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी। कृपया इसकी सूचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दें।
4. प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम एवं समय ज्ञात हो, इसका कृपया विशेष ध्यान दें। स्मरण रहे कि नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि, दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी।
MP BOARD 10th-12th द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित संचालित वर्ष 2025 की द्वितीय परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम समय सारणी प्राप्त करने हेतु कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
सिस्टम आपको रिडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की अधिकृत बेवसाइट पर अपलोड 5 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। आनलाइन पढ़ सकते हैं और सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |