Madhya Pradesh कैबिनेट मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से क्या कहा, यहां पढ़िए

Operation Sindoor Success: CM Yadav Congratulates PM Modi and Indian Army

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के विरुद्ध संचालित Operation Sindoor की सफलता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रिपरिषद की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी, रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि technology का उपयोग करते हुए कम समय में तीव्र गति से की गई कार्रवाई से विश्व भारत के बदलते दौर के नेतृत्व की क्षमता से परिचित हुआ है। यह सभी भारतवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है।  

CM Yadav Discusses Wheat Procurement, River Linking MoU, and Vision@2047

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में मंत्रियों को प्रदेश में wheat procurement की स्थिति, महाराष्ट्र के साथ river linking project के लिए हुए MoU, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश द्वारा परस्पर समन्वय से आगामी दिनों में की जाने वाली सांस्कृतिक-धार्मिक व इतिहास-केंद्रित गतिविधियों, प्रदेश में investment promotion और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए बेंगलुरु और इंदौर में होने वाले आयोजनों, 20 मई को इंदौर में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक, तथा Vision@2047 पर चर्चा के संबंध में अवगत कराया।  

Madhya Pradesh Wheat Procurement: 77.74 Lakh MT Procured, Rs 18,471 Crore Paid

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि wheat procurement में 5 मई तक प्रदेश के 3475 केंद्रों पर उपार्जन हुआ, जिसमें 9 लाख किसानों की फसल का उपार्जन किया गया। प्रदेश में 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हुआ, जिसमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन भंडारण में आ चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि किसानों को अब तक 18,471 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अब केवल 400 करोड़ रुपये का भुगतान शेष है, जो शीघ्र कर दिया जाएगा।  

Tapi Basin Mega Recharge MoU: MP-Maharashtra River Linking Project Benefits

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ 10 मई को Tapi Basin Mega Recharge Project के संबंध में हुए MoU के लिए मंत्रिपरिषद को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह river linking project का राज्य सरकार का तीसरा MoU है। इस परियोजना से बुरहानपुर व खंडवा जिलों में groundwater में सुधार होगा। मध्यप्रदेश को 1 लाख 23 हजार हेक्टेयर और महाराष्ट्र को 2 लाख 37 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में irrigation सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राज्यीय योजना के रूप में भारत सरकार से स्वीकृत कराने के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर सहमति बनी है। इसकी विशेषता यह है कि प्रदेश को परियोजना की केवल 5 प्रतिशत राशि वहन करनी होगी, शेष लागत केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।  

MP-Maharashtra Cultural Collaboration: Preserving History and Heritage

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ रहा है। दोनों राज्यों द्वारा बाजीराव पेशवा, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, अप्पाजी भोंसले आदि के गौरवशाली अतीत की घटनाओं के history documentation, digitization, मोढ़ी लिपि के संरक्षण, लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के धार्मिक-प्रशासनिक अवदानों के संरक्षण के लिए कार्य करने पर सहमति हुई है।  

Jyotirlinga Circuit Development: MP-Maharashtra Religious Tourism Boost

मध्यप्रदेश में उज्जैन और ओंकारेश्वर के Jyotirlinga तथा महाराष्ट्र के तीन Jyotirlinga का tourism circuit विकसित करने पर सहमति हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि शेगांव के गजानन ट्रस्ट द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को service training देकर स्वयंसेवकों को सेवा और प्रबंधन के कार्य में लगाया जाता है। उनकी इस प्रणाली का लाभ Mahakal Temple management के लिए लेने पर भी विचार-विमर्श हुआ।  

Indore and Bengaluru Events: Boosting Investment and Technical Textiles

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 16 मई को इंदौर में Regional Growth Conclave और Man-Made Technical Textiles Expo का आयोजन होगा। इसी प्रकार, 14 मई को बेंगलुरु में investment promotion के संबंध में संवाद होगा।  

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!