Madhya Pradesh के चंबल में महिलाओं की गैंग ने बुजुर्ग को किडनैप कर लिया, 10 लाख फिरौती मांगी

मध्य प्रदेश के चंबल में पहले बागी हुआ करते थे, फिर डकैत होने लगे, लेकिन 80 के दशक तक सामूहिक हत्या जैसे जघन्य अपराध में भी मर्यादा का पालन किया जाता था। महिलाओं और बच्चों को हाथ तक नहीं लगाते थे। आज इस चंबल में महिलाओं की एक गैंग ने वरिष्ठ नागरिक को किडनैप कर लिया। उसके पास रखे 78000 रुपए लूट लिए। आपत्तिजनक फोटो वीडियो कैप्चर करके 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। 

मुरैना से किडनैप किया, CAR लेकर आए थे

बुजुर्ग कल्याण सिंह तोमर (उम्र 60 वर्ष) ने पुलिस को बताया, शुक्रवार को मैं बस से अपने घर पोरसा से विजयपुर जा रहा था। मुरैना के वैरियर क्षेत्र में जैसे ही बस से उतरा, एक कार आकर रुकी। उसमें सवार लोगों ने विजयपुर तक लिफ्ट देने की बात कही। मैं कार में बैठ गया। वे मुझे पकड़कर जौरा में एक मकान में ले गए। यहां दो महिलाओं के साथ मेरे फोटो लिए। इसके बाद रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की।

बैंक के अंदर परिवार वालों का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल

कल्याण सिंह ने बताया, डर के कारण मैंने बेटे को फोन किया और अपनी जान को खतरा बताकर तत्काल 10 लाख रुपए मेरे अकाउंट में डलवाने की बात कही। इसके बाद दो आरोपी मुझे बाइक पर बिठाकर जौरा से मुरैना लाए। यहां नेहरू पार्क स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे, जहां चेक के माध्यम से बाकी पैसे निकालने की कोशिश की गई। चेक भरने के दौरान मेरे परिवार वाले वहां पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

विजयपुर में ठेकेदारी करता है

बुजुर्ग ने बताया कि वह ठेकेदारी करता है। श्योपुर जिले के विजयपुर में उनका सड़क का ठेका चल रहा है, इसलिए 78 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। वहीं, 4 दिन पहले बुजुर्ग के बेटे का लगन फलदान कार्यक्रम हुआ है। कुछ दिन में उसकी शादी होने वाली है। बुजुर्ग को घटना की वजह से बेटे की शादी टूट जाने का डर है।

पुलिस को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का इंतजार

परिजनों की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी बैंक पहुंच गई। इसके बाद कल्याण सिंह सिविल लाइन थाने में आवेदन देने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल और बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सिविल लाइन TI दर्शन लाल शुक्ल ने बताया कि उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो कि बुजुर्ग को बंधक बना कर ले गए थे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!