JABALPUR NEWS - सिहोरा NH30 पर दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, दो गंभीर, गलत डिजाइन के कारण हुआ एक्सीडेंट

जबलपुर: रविवार दोपहर को बाइक पर सवार तीन युवक सिहोरा जा रहे थे। बाइक की speed अधिक होने के कारण यह truck के पीछे जा घुसी, जिससे एक युवक की मौके पर death हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से injured हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद Jabalpur district hospital रेफर किया गया। बताया गया है कि यह एक्सीडेंट हाईवे के गलत डिजाइन के कारण हुआ है। ट्रक चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है। पीछे वाली गाड़ी ट्रक में आकर घुस जाती है।

नेशनल हाईवे 30 सिहोरा में एक्सीडेंट पॉइंट

सिहोरा police station क्षेत्र के NH 30 मनसकरा petrol pump के पास highway के तिराहे पर truck (क्रमांक TN 21 AH 4444) में चलते समय बाइक पीछे से टकरा गई। इस accident में बाइक सवार सत्यम (पिता संतोष पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी मुरवारी, थाना ढीमरखेड़ा) की death हो गई। उनके दोनों साथी, (शालू) सचिन (पिता कमलेश पटेल, उम्र 20 वर्ष, निवासी सनकुई, ढीमरखेड़ा) और सनी पटेल (पिता मनोज पटेल, उम्र 13 वर्ष, निवासी जयप्रकाश वार्ड, खितौला) गंभीर रूप से injured हुए। उन्हें Jabalpur district hospital भेजा गया। 

Accident का कारण 

यह अनुमानित है कि four-lane highway के तिराहे पर अचानक वाहनों की crossing होने से truck driver ने brake लगाया, जिसके कारण पीछे चल रही बाइक (क्रमांक MP 21 ZA 7867) तेज speed में truck से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्यम पटेल की मौके पर death हो गई, जबकि उनके दोनों साथी injured होकर Jabalpur रेफर किए गए। सिहोरा police ने मर्ग कायम कर शव को Sihora civil hospital में postmortem के लिए भेजा।

बाइक की तेज speed 

बाइक की तेज speed का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि collision के बाद बाइक सवार युवक उछलकर दूसरी सड़क पर गिरे और कुछ दूरी तक घिसटते हुए चले गए। मृतक के सिर में गंभीर injury और अत्यधिक blood loss के कारण death होने का अनुमान है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!