IPO WATCH - Srigee के बाद Upcoming High GMP IPO कौन सा है, जानने के लिए पढ़िए

भारत के शेयर बाजार में आईपीओ को लेकर इस महीने एक बड़ी घटना हुई। कई बड़ी कंपनियों को काम धंधा सिखाने वाली, मुश्किल समय में बचाव की रणनीति बताने वाली Wagons Learning का IPO निरस्त कर दिया गया, क्योंकि उसे निर्धारित न्यूनतम इन्वेस्टर्स ने भी सब्सक्राइब नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर Srigee DLM IPO कुछ 491X सब्सक्रिप्शन मिला है। चलिए हम बताते हैं कि इसके पीछे सबसे अधिक GMP वाला आईपीओ कौन सा है। 

Wagons Learning IPO - स्वयंभू चाणक्य आईसीयू में

शेयर बाजार में इस कंपनी का हश्र ऐसा होगा किसी ने नहीं सोचा था। कंपनी दावा करती है कि उसने प्राइवेट सेक्टर के 50000 से ज्यादा लोगों की लाइफ चेंज कर दी है। उन्हें प्रशिक्षित किया है। इसके कारण कई कंपनियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ गई है। कंपनी की पहुंच पुणे से दुबई तक हो गई है। लेकिन जब आईपीओ ओपन हुआ तो इनमें से किसी ने कंपनी के शेयर खरीदना पसंद नहीं किया। Uday Jagannath Shetty and Raviraj Poojary कंपनी के प्रमोटर्स है। 15 साल से इस कंपनी को लेकर बाजार में है। इन दोनों के अपने भी संबंध रहे होंगे। जब गौतम अडानी की कंपनी पर विदेशी हमला हुआ था तो गौतम अडानी के दोस्तों ने उसकी मदद की थी। लेकिन उदय शेट्टी और रविराज पुजारी के व्यक्तिगत रिश्ते भी काम नहीं आए। Wagons Learning IPO निरस्त होने की स्थिति में आ गया था इसलिए कंपनी ने अपना आईपीओ वापस ले लिया। इसके पीछे के कई कारण बताए जा रहे हैं। इन्वेस्टर समझदार नहीं है, मार्केट अच्छा नहीं है, समय अच्छा नहीं था, इत्यादि बहुत कुछ बताया जा रहा है। बस इतना नहीं कहा जा रहा है कि चाणक्य की अपनी रणनीति गलत थी। चाणक्य की मार्केट में कोई वैल्यू नहीं है। लोगों ने चाणक्य में इन्वेस्टमेंट करना पसंद नहीं किया। क्योंकि चाणक्य, चाणक्य नहीं है बल्कि स्वयंभू चाणक्य है। 

Srigee DLM IPO का बाहुबली जैसा स्वागत 

जिस शेयर बाजार में Wagons के पहिए जाम हो गए इस शेयर बाजार में दिल्ली की Srigee DLM Limited कंपनी की आईपीओ का बाहुबली जैसा स्वागत हुआ है। 491 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे कहते हैं इन्वेस्टर की लाइन लग जाना। एक शेयर खरीदने के लिए 491 लोगों ने अप्लाई किया है। जहां दूसरी कंपनियों को 1% GMP नहीं मिल रहा है वहां Srigee DLM IPO को 33.33% GMP मिल रहा है। आईपीओ की क्लोजिंग वाले दिन GMP 3% बढ़ गया था। 

Upcoming High GMP IPO - अगला हीरो कौन है

SEBI का डंडा चला तो शेयर बाजार के ग्रे मार्केट में से सारे बदमाश भाग गए। अब केवल विद्वान और समझदार इन्वेस्टर्स ही बचे हैं। जो कंपनी का मूल्यांकन करते हैं। सौदेबाजी करके दो-चार दिन के लिए GMP HIGH करने का खेल नहीं खेलते। यही कारण है कि कई कंपनियों को 1% GMP भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में नागपुर महाराष्ट्र की 28 साल पुरानी आईटी की तरफ ग्रे मार्केट के इन्वेस्टर्स का झुकाव देखा जा रहा है। कल 7 MAY को 14% प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई है। अब इसके ऊपर नजर रखना जरूरी है। यह आईपीओ 9 तारीख को ओपन होगा और 14 तारीख को क्लोज होगा। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!