Harsha richhariya, असलम के टारगेट पर, इंस्टाग्राम के माध्यम से ट्रैप की कोशिश - Bhopal Samachar

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फरहान खान और उसके साथियों को भले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, परंतु यह गैंग अभी तक खत्म नहीं हुई है। इसके लोग अभी भी भोपाल में हैं और पुलिस action होने के बावजूद लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं। महाकुंभ में वायरल हुई धर्म प्रचारक model हर्षा रिछारिया को असलम पठान नाम के एक लड़के ने Instagram पर शादी का प्रस्ताव भेजा है। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि यह गैंग लड़कियों को trap करने के लिए सबसे पहले social media का ही उपयोग करता है। 

असलम पठान ने हर्षा रिछारिया को शादी के लिए propose किया

हर्षा रिछारिया ने खुद असलम पठान द्वारा भेजे गए message का screenshot public किया है। असलम पठान ने अपने message में लिखा है, "मुझे आपसे शादी करनी है, आप जब कहोगी और जो कहोगी, मैं वह करने के लिए तैयार हूं।" पहली नजर में देखा जाए तो यह एक सामान्य बात है, लेकिन यदि ध्यान से देखेंगे तो समझ में आता है कि लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए फरहान खान या असलम पठान जैसे लोग सबसे पहले ऐसा ही कोई message करते हैं ताकि लड़की का ध्यान अपनी ओर attract किया जा सके। 

हर लड़की हर्षा रिछारिया नहीं होती

हर्षा रिछारिया celebrity हैं, अखाड़े से जुड़ी हुई हैं, इसलिए उन्होंने हिम्मत की और सबको बता दिया, लेकिन सामान्य तौर पर लड़कियां इस प्रकार के messages अपने परिवार को भी नहीं बतातीं। उन्हें डर लगता है कि यदि परिवार को पता चल गया तो Instagram ही बंद हो जाएगा। इस बात का फायदा उठाकर फरहान खान और असलम पठान जैसे लोग लगातार message करते हैं। जैसे ही लड़की कोई reply करती है, उन्हें मौका मिल जाता है। फिर वे लड़की को impress करने के लिए वह सब कुछ करते हैं जो लड़की को पसंद हो। बाद में क्या करते हैं, इसकी जानकारी फरहान खान की कहानी आपको आसानी से मिल जाएगी। 

भोपाल पुलिस के लिए alert

हर्षा रिछारिया को मिला यह message भोपाल पुलिस के लिए alert है। अखाड़े से जुड़ी हर्षा रिछारिया ने असलम पठान को जवाब दे दिया है, लेकिन हर लड़की अखाड़े से जुड़ी नहीं होती। उन्हें फरहान खान की गैंग से बचाना पुलिस की जिम्मेदारी है। जब तक पुलिस फरहान खान को funding करने वाले हाफिज तक नहीं पहुंचेगी, तब तक भोपाल में उनका network खत्म नहीं होगा। बात केवल TIT कॉलेज की नहीं है, भोपाल की हर university और हर कॉलेज इनके target पर हैं। इनकी जड़ तक पहुंचना जरूरी है। 

हर लड़का फरहान नहीं होता, लेकिन जुबेर का भी तो ईमान नहीं होता!

कुछ भोले भाले भारतीय नागरिक यह कह सकते हैं कि हर लड़का फरहान खान नहीं होता। हो सकता है असलम पठान सचमुच हर्षा से प्यार करता हो। हो सकता है उसकी सुंदरता पर मोहित हो गया हो। शादी के लिए प्रपोज करना कोई गुनाह नहीं होता। बात अपने आप में बिल्कुल सही है, हर लड़का फरहान नहीं होता लेकिन प्रॉब्लम यह है कि जुबेर का भी तो ईमान नहीं होता। यदि जुबेर चुपके से पुलिस को बता देता, अपनी मासूम बहनों को फरहान के चंगुल से बचा लेता। तब दावे से कहा जा सकता था कि " हर लड़का फरहान नहीं होता"।

विनम्र अनुरोध: कृपया हमें Google News पर follow करें। सबसे तेज update प्राप्त करने के लिए Telegram channel subscribe करें एवं हमारे WhatsApp community join करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया scroll करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर click करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए WhatsApp, Telegram, email के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!