मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम करीब 4:00 बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज storm और rain के साथ कई areas में ओले गिरे हैं। आधे से ज्यादा city में blackout कर दिया गया है। Electricity supply कट कर दी गई है। लोग परेशान हो रहे हैं। Sunday होने के कारण लोग अपने family के साथ shopping और picnic के लिए निकले थे।
अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा
News मिला है कि भोपाल के अलावा आसपास के areas में और खास तौर पर इंदौर, देवास एवं खंडवा में weather बेहद खराब हो गया है। वहां पर भी तेज storm के साथ rain हो रही है। कई areas में hailstorm हुई है। Senior weather scientist डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 3 cyclonic circulation के अलावा दो trough भी गुजर रही हैं। इस वजह से weather बदला हुआ है। अगले चार दिन यानी, 7 मई तक state में तेज storm चलेगी और rain होगी।
उज्जैन में भी Sunday afternoon बाद अचानक weather बदला। शाम करीब 5 बजे से तेज winds के साथ drizzle के बाद हल्की rain हुई। तेज wind चलने के कारण city के कई areas में power supply ठप हो गई। भोपाल के Kamla Park समेत कई areas में काफी देर से लगातार drizzle हो रही थी। इसके बाद अब यहां तेज rain हो रही है। तालियां चौकी, बुधवारा, Kamla Park, Moti Masjid आदि areas में light भी गुल हो गई है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |