Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
Artificial Intelligence का जमाना शुरू हो गया है। इसलिए, आज हम आपको एक ऐसा Business Idea देने जा रहे हैं, जिसमें बिना किसी डिग्री या डिप्लोमा के Artificial Intelligence का उपयोग करके एक छोटी सी दुकान और एक कंप्यूटर-प्रिंटर की मदद से भारत के किसी भी शहर में 2 लाख रुपये महीने की कमाई की जा सकती है।
Best business opportunity ideas for beginners
भारत में एक तरफ Professionals, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके अपनी सारी समस्याएँ हल कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ करोड़ों लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इंटरनेट के नाम पर सिर्फ WhatsApp, Facebook और Instagram चलाना आता है। वे ईमेल रिप्लाई भी नहीं कर पाते। यानी, तकनीक तो है, परंतु भारत में करोड़ों लोगों को Technology का उपयोग करना नहीं आता। यहीं पर एक Opportunity बनती है, जिसका लाभ उठाकर आप अपना Business शुरू कर सकते हैं।
भारत के लोग संवेदनशील होते हैं। वे पुरानी यादों को संजोकर रखते हैं। हर शहर में लाखों लोगों के घरों में पुरानी फोटो एल्बम हैं, जिनमें पुराने Black and White Photos भी शामिल हैं। लोग ऐसे पुराने फोटो को फिर से नया जैसा बनवाना चाहते हैं। Artificial Intelligence (AI Old Photo Restoration Online Solution) की मदद से आप पुराने फोटो, कटे-फटे फोटो, या खराब हो चुके Photographs को फिर से नया कर सकते हैं। Black and White Photos को Color Photos में बदल सकते हैं, फोटो का Background बदल सकते हैं, और यदि कोई Group Photo है, तो उसमें से किसी अवांछित व्यक्ति को हटा सकते हैं। आपको AI Old Photo Restoration Online Solution का Paid Version लेना होगा।
शहर के बाजार में एक छोटी सी दुकान चाहिए, जहाँ आपकी टेबल-कुर्सी हो और ग्राहकों के बैठने के लिए जगह हो। पुराने फोटो को Scan करें और ग्राहक की आँखों के सामने, जैसा वे चाहते हैं, वैसा Photo Edit करें। अधिकतम 15 मिनट में नए फोटो का Print ग्राहक के हाथ में होगा।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी इस Business से अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल सकते हैं और Savings भी कर सकते हैं। अपने कॉलेज और कोचिंग के बाद शाम के समय अपने Studio पर काम करें। ज्यादातर लोग शाम के समय ही आते हैं। दिन के समय ग्राहकों से व्यवहार करने के लिए आप एक Assistant नियुक्त कर सकते हैं।
Business ideas for women in india
लड़कियों और महिलाओं के लिए भी यह बहुत अच्छा Business Idea है। सारा काम Software करता है। आपको केवल Software Operations सीखने हैं, जो बेहद आसान हैं। पूरा काम Mouse से हो जाता है। Business में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपके लिए तनाव का कारण बने। आपको बस अपनी दुकान संभालनी है। बाजार में Competition नहीं है, इसलिए ग्राहकों की भीड़ हमेशा बनी रहेगी।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस Business में Investment करके शानदार Returns कमा सकते हैं। शहर के मुख्य बाजार में एक बड़ी दुकान खोलें। अच्छा Studio बनाएँ। Photo Editing के लिए Staff नियुक्त करें। आपके शहर की Demand के हिसाब से 4-5 या इससे अधिक Computer Cabins रखें, ताकि लोगों को Fast Service दी जा सके।
Profitable business ideas in india
इस Business में जबरदस्त Profit है। एक फोटो को Edit करने के बदले में 250 से 500 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं। Metro Cities में इसके लिए 1000 रुपये तक की Fees ली जाती है। फोटो जितना पुराना और खराब होगा, आपको उतनी ही ज्यादा Fees मिलेगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |