india pakistan news in hindi - हीरोइनों के इंस्टाग्राम, पत्रकारों के यूट्यूब सहित 10 ब्रेकिंग न्यूज़

Bhopal Samachar
0
भारत में पाकिस्तान हीरोइनों के कई इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। इनमें पाकिस्तान की फेमस फिल्म एक्ट्रेस हानिया आमिर और माहिरा खान का अकाउंट भी शामिल है। एक अन्य पाकिस्तानी फिल्म कलाकार अली जफर के अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया क्या है। हानिया आमिर, पाकिस्तानी सीरियल "मेरे हमसफर" और "कभी मैं कभी तुम" के कारण भारत में लोकप्रिय हो गई थी। वह कश्मीर के लोगों को मिलकर कोशिश कर रही थी माहिरा खान को भारतीय बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान ने 2017 में अपनी फिल्म रईस में डेब्यू किया था। 

दर्जनों भारतीय और पाकिस्तानी पत्रकारों के यूट्यूब चैनल ब्लॉक

भारत और पाकिस्तान के दर्जनों पत्रकारों के यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम भारतीय पत्रकार संजय शर्मा का यूट्यूब चैनल 4PM है। सरकार ने इस चैनल के एक वीडियो को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया। पत्रकार संजय शर्मा ने कहा कि यदि सरकार मुझे बताती तो मैं उसे वीडियो को हटा देता। बताया गया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सिंधु जल समझौते को स्थगित करने वाले सरकार के फैसले को हवाबाजी बताया था। 

पाकिस्तानी विमानों को देखते ही मार गिराने के आदेश

भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए इंडियन एयर स्पेस बंद कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमान के लिए अपना आसमान प्रतिबंधित कर दिया था। भारत सरकार के इस फैसले के बाद यदि पाकिस्तान की तरफ से कोई भी विमान, चाहे वह पाकिस्तान की सेवा का हो अथवा यात्री विमान हो, यदि भारत के आसमान में दिखाई दिया तो बिना चेतावनी दिए उसे मार गिराया जाएगा। यह प्रतिबंध पाकिस्तान की तरफ से आने वाले माल वाहक विमानों के लिए भी लागू है। 

करोड़पति लोग पाकिस्तान छोड़ कर जा रहे हैं 

संघर्ष की संभावना बढ़ती जा रही है और इसको देखते हुए पाकिस्तान में रहने वाले करोड़पति लोग पाकिस्तान को छोड़कर जा रहे हैं। पाकिस्तान सुना के चीफ जनरल मुनीर पिछले 5 दिन से गायब हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपने परिवार को पहले ही पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट कर दिया है। खबर तो यह भी आ रही है कि पाकिस्तान आर्मी के बड़े अधिकारियों की फैमिली पाकिस्तान के बाहर दूसरे देशों में शिफ्ट हो गई है। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान से कई प्राइवेट प्लेन रवाना हुए हैं। इसमें पाकिस्तान के बड़े व्यापारी और नेताओं के परिवार और उनके साथ बहुत सारा सामान पाकिस्तान से बाहर भेजा गया है। 

पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू 

पूरे भारत में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू हो गई है। उन महिलाओं को भी पाकिस्तान भेजा जा रहा है जिनका मायका भारत में लेकिन ससुराल पाकिस्तान में है। क्योंकि निकाह हो जाने के बाद भी उनकी नागरिकता पाकिस्तानी है। 

कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा 

खैबर पख्तूनख्वा सूबे के लक्की मारवात में कश्मीर की पुलिस और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच में झड़प हो गई। हथियार उनके पास भी थे परंतु कश्मीर पुलिस के जैसा हौसला नहीं था। कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इस संघर्ष के दौरान हथियारों का उपयोग नहीं हुआ। पाकिस्तान के सैनिक, कश्मीर पुलिस पर कमेंट पास कर रहे थे। कश्मीर पुलिस ने उनको ऐसा जवाब दिया कि, पाकिस्तान के सैनिक अपनी बंदूक नीचे करके वापस चले गए। 

ISI चीफ असिम मलिक पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW, रॉ) के पूर्व प्रमुख रहे श्री आलोक जोशी को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का  नया चेयरमैन बनाए जाने के बाद, पाकिस्तान ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असिम मलिक को पाकिस्तान का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है। भारत में श्री आलोक जोशी की नियुक्ति दिनांक 30 अप्रैल को की थी। पाकिस्तान ने एक दिन बाद 1 मई को नियुक्ति की है परंतु नियुक्ति आदेश पर 29 अप्रैल लिखा है। 

अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा, अब तक पहलगाम हमले की निंदा क्यों नहीं की? 

पाकिस्तान आर्मी चीफ के इशारे पर हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आदमी के अंडरग्राउंड हो गए हैं। संघर्ष की पूरी संभावनाओं को देखते हुए पाकिस्तान सरकार, अमेरिका की शरण में पहुंच गई। अमेरिका ने पाकिस्तान से सबसे पहला सवाल किया है कि उन्होंने भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा क्यों नहीं की? 

पाकिस्तान में भूकंप के बाद भगदड़ मच गई 

30 अप्रैल 2025 को रात 9:58 बजे अफगानिस्तान के बॉर्डर वाले इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन में कंपन होते ही लोगों ने सोचा कि संघर्ष शुरू हो गया है। वह अपने घरों से बाहर निकाल कर किसी सुरक्षित स्थान के लिए भाग गए। काफी देर बाद कंफर्म हुआ कि यह भूकंप के झटके थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश की पर्वत श्रृंखला थी। 

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, शट योर माउथ एंड टॉक विद इंडिया 

अमेरिका की शरण में पहुंचे पाकिस्तान से अमेरिका ने कहा कि सबसे पहले अपने मंत्रियों को चुप रहने के लिए बोलो। उनके बयानों के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। अमेरिका ने पाकिस्तान को परामर्श दिया है कि, वह भारत के पास जाकर पहलगाम हमले के आतंकवादियों को पकड़ने में उनकी मदद करें। अमेरिका की विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री को फोन करके कहा है कि यदि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आपसे बात करना चाहें तो कृपया उनकी बात सुन लेना। 

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विदेश यात्राएं स्थगित कर दी 

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी विदेश यात्राओं को स्थगित कर दिया है। और रूस की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने इस यात्रा को भी स्थगित कर दिया है। वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री सहित भारतीय रणनीति के लिए जरूरी और उपयोगी सभी लोग दिल्ली में है। पहलगाम में जांच पूरी हो गई है और जांच अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!