दिनांक 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक एक वित्तीय वर्ष में 129% प्रॉफिट बनाने वाली Jewellery Design and Distribution कंपनी के मैनेजमेंट ने अब प्राइवेट से पब्लिक होने का फैसला लिया है। कंपनी के पास वर्किंग कैपिटल कम पड़ गई है इसलिए उसने शेयर बाजार में Initial public offering की है। सिर्फ डेढ़ लाख रुपये इन्वेस्ट करके आप इस कंपनी के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं।
About Kenrik Industries Limited
केनरिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2017 में हुई थी। यह कंपनी भारत के पारंपरिक आभूषणों की डिजाइन और डिस्ट्रीब्यूशन (Indian Traditional Jewellery Design and Distribution) का काम करती है। इनके आभूषणों में Precious and Semi-Precious Stones जैसे हीरे Diamonds, Rubies, और Cubic Zirconia इत्यादि मुख्य आकर्षण होते हैं। यानी कंपनी सोने चांदी के नहीं बल्कि हीरे जवाहरात के आभूषण बनाती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अहमदाबाद गुजरात में है। इसके अलावा पारंपरिक भी कारीगर भी कंपनी के लिए जॉब वर्क करते हैं। यह कंपनी Business-to-Business, B2B मॉडल पर काम करती है। अर्थात अपने आभूषण पब्लिक को नहीं बेचती बल्कि ज्वेलर्स को देती है। ज्वेलर्स के माध्यम से पब्लिक के बीच में बेचे जाते हैं।
Kenrik Industries Limited Financial
क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2023 को कंपनी के रेवेन्यू में 59.13% वृद्धि हुई थी। जबकि क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी के रेवेन्यू में 36.37% वृद्धि हुई है। क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2025 को क्या हुआ, यह कंपनी की तरफ से डिस्क्लोज नहीं किया गया है। नेट प्रॉफिट की बात करें तो पिछले साल 129.79% और उसके 1 साल पहले 20.51% फायदा हुआ है। दूसरी तरफ कंपनी के ऊपर लगातार बढ़ती जा रही है। 31 मार्च 2025 के नतीजे 2024 की तुलना में अच्छे होने की उम्मीद नहीं है।
Kenrik Industries IPO Opening, Closing, Allotment
- IPO Open Date - Tue, Apr 29, 2025
- IPO Close Date - Tue, May 6, 2025
- Tentative Allotment - Wed, May 7, 2025
- Initiation of Refunds - Thu, May 8, 2025
- Credit of Shares to Demat - Thu, May 8, 2025
- Tentative Listing Date - Fri, May 9, 2025
Kenrik Industries IPO Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Issue Price - ₹25 per share
- Lot Size - 6,000 Shares
- Investment - ₹1,50,000
- GMP - 0%
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |