Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यदि आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए investment नहीं है, तो डिप्रेशन में नहीं, बल्कि market में जाने की जरूरत है। आज हम आपको एक ऐसी business strategy बताते हैं, जिसके जरिए सिर्फ 1 लाख की franchise से 5 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।
Best business opportunity ideas for beginners
टमाटर के बारे में तो आप जानते ही हैं। यह market में सबसे ज्यादा बिकने वाला product है। इसकी कीमत हर सप्ताह बढ़ती जाती है, लेकिन बिक्री कम नहीं होती। ₹25 प्रति किलो वाला टमाटर साल में एक समय ऐसा आता है, जब ₹150 प्रति किलो में बिकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि टमाटर को warehouse में रिजर्व करके नहीं रखा जा सकता। जब फसल आती है, तो यह सस्ता होता है, लेकिन इसके बाद महंगा होता चला जाता है। इसके बावजूद restaurants में सब्जियों में भरपूर मात्रा में टमाटर मिलता है। दरअसल, वह टमाटर नहीं, बल्कि tomato puree होता है। यही वह product है, जो आपको सिर्फ 5 साल में करोड़पति बना सकता है।
Tomato puree का plant महंगा होता है। यह 1 लाख में नहीं आता, लेकिन इसकी franchise ₹50,000 में मिल जाती है। सबसे पहले franchise लें और 2 साल तक जमकर मेहनत करें। इससे एक तरफ आपकी थोड़ी-बहुत कमाई होगी, और दूसरी तरफ आपके पास जबरदस्त experience होगा। आपको पता चल जाएगा कि market में कब demand बढ़ती है और कब कम होती है।
तीसरे साल में tomato puree बनाने वाले plant से डायरेक्ट संपर्क करें। कुछ plants white label production करते हैं, जो आपको product बनाकर देंगे, और आप market में अपना brand लॉन्च कर सकते हैं। इसके साथ ही network पर काम शुरू करें। आपके पास franchise थी, अब आप दूसरों को franchise देंगे।
चौथे साल में जितना हो सके, अपना network बड़ा करें। जितनी franchises दे सकते हैं, जितना बड़ा dealership network बना सकते हैं, बनाएं। अब आपके पास अपना brand है, 2 साल में उसकी पहचान बन चुकी है, और dealership network भी है। अब किसी भी प्रकार का कोई risk नहीं है।
पांचवें साल में अपना plant और production शुरू कर दें। इस प्रकार, सिर्फ 5 साल में आप एक छोटे से sales agent से बड़े businessman बन चुके होंगे।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज स्टूडेंट्स और competitive exam aspirants के लिए यह सबसे फायदेमंद हो सकता है। यदि आप अभी से शुरू करते हैं, तो जब आपके साथ के लोग job interviews दे रहे होंगे, तब आपका अपना brand market में लॉन्च हो चुका होगा।
Business ideas for women in india
महिलाओं के लिए यह बेहद फायदेमंद business strategy हो सकती है। यदि परिवार के संचालन के लिए हर महीने कमाई का pressure नहीं है, तो 5 साल की strategy बनाकर business करना बेहतर होगा। दूसरी महिलाएं, जो पहले दिन से अपना production शुरू करती हैं, वे 5 साल बाद भी struggle करती मिलेंगी, जबकि आपका experience और network आपको एक सफल businesswoman बना देगा।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए भी यह एक शानदार अवसर है। ज्यादातर रिटायर कर्मचारी जीवन भर की जमा पूंजी से एक अच्छा मकान बना पाते हैं, और बचा हुआ पैसा बुढ़ापे के लिए सुरक्षित रख लेते हैं। लेकिन retirement के समय बुढ़ापा नहीं आता। आपके पास 5 साल का समय है, और अब कोई जिम्मेदारी भी नहीं है। इन 5 सालों में आप ऐसा business खड़ा कर सकते हैं, जो आपके बाद आपकी संतानों के लिए भी अच्छी कमाई का माध्यम बनेगा।
Profitable business ideas in india
Tomato puree के business में कम से कम 25% और जब demand ज्यादा होती है, तो 50% तक net profit margin मिलता है। इस business में volume काफी बड़ा होता है, इसलिए कमाई भी काफी अच्छी होती है। Research करें, तो पता चलेगा कि टमाटर पैदा करने वाला किसान कभी इतने profit में नहीं होता, जितना मुनाफा सस्ते टमाटर खरीदकर tomato puree बनाने वाले businessman को होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |