BHOPAL वेस्टर्न बायपास का रूट बदला, पढ़िए कितने गांव की जमीन, सोना हो जाएगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के Western Bypass निर्माण को लेकर अब एक बार फिर से कवायद तेज हो गई है। Madhya Pradesh Road Development Corporation (MPRDC) ने प्रोजेक्ट पर काम तेज कर दिया है और जल्द ही नए alignment के लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। पुराने प्रस्ताव में शामिल क्षेत्रों में Ratapani Tiger Reserve का बफर जोन और एक प्राचीन शिवमंदिर आने से निर्माण पेंडिंग हो गया था। अब इन धरोहरों को संरक्षित रखते हुए नई योजना तैयार की जाएगी।  

Bhopal Western Bypass: New 36 KM Alignment to Connect Bhopal-Dewas Road  

नया alignment सिरकिया गांव (11 मील क्षेत्र) से शुरू होकर इनायतकला, गोलजोड़ और रातीबड़ होते हुए Bhopal-Dewas Road से जुड़ेगा। इससे bypass की लंबाई घटकर 36 किलोमीटर रह जाएगी, जो पहले 41 किलोमीटर प्रस्तावित थी। इस परियोजना का निर्माण वही कंपनी करेगी, जिसे पहले ठेका मिला था। Forest and Environment Clearance की बाधा के कारण यह काम एक साल से रुका हुआ था। अब सभी अड़चनों को दूर करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।  

Bhopal Western Bypass: ₹3,000 Crore Project with Four-Lane Access Control Standards  

लगभग 3,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 427 करोड़ रुपये land acquisition, 19 करोड़ रुपये utility shifting, और 15 करोड़ रुपये environmental management पर खर्च किए जाएंगे। बाकी राशि corridor निर्माण पर खर्च होगी। Bypass को four-lane access control मानकों पर तैयार किया जाएगा और दोनों ओर service roads भी बनाई जाएंगी।  

Bhopal Western Bypass to Boost Connectivity for Mandideep Industrial Area  

इस bypass के बनने से Mandideep Industrial Area को Indore Road से सीधा कनेक्शन मिलेगा। इससे कोलार से इंदौर जाने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। परियोजना के लिए भोपाल और रायसेन जिलों की लगभग 300 हेक्टेयर भूमि acquired की जा सकती है।  

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!