BHOPAL NEWS - अवैध मैरिज गार्डन में ब्लास्ट, एक के बाद एक 10 सिलेंडर फटे

Sunrise Marriage Garden in Khejrabaramad,Bhopal में आज अचानक ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 10 सिलेंडर फट गए। धमाका इतना ज्यादा तेज था कि काफी दूर तक आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट दिखाई दिया और आसपास के घरों की दीवारों में दरार आ गई।

गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

घटना भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 में सोमवार रात की है। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा जा सका। बताया जा रहा है कि यह मैरिज गार्डन रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। लोगों ने गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह मैरिज गार्डन पिछले दो साल से अवैध रूप से चल रहा था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां लगातार ट्रैफिक जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी। पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की। लोगों ने गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था

श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी, मोहाली खेजड़ा जैसे रिहायशी इलाके इस गार्डन के नजदीक हैं। यहां के रहवासी लगातार इस गार्डन के संचालन पर आपत्ति जताते रहे हैं। आरोप है कि सनराइज मैरिज गार्डन से अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग का कार्य भी किया जा रहा था। इसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी थीं।

धमाके की आवाज सुनकर बाहर भागे लोग

धमाके की वजह से कई घरों की दीवारें हिल गईं। लोग घरों से बाहर भागे। रहवासी जया कुशवाहा ने बताया कि गार्डन से हमारा घर लगा हुआ है। टंकी फटते ही हम घर छोड़कर भागे। जब यहां शादी होती है तब हम घंटों घरों में कैद हो जाते हैं।

रहवासी बोले- खेत में डंप होता है कचरा

रहवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह गार्डन शुरू हुआ है जो रेसीडेंशियल एरिया के बीच है। गार्डन के किचन की तरफ कॉलोनी लगी है। यहां से जो भी वेस्ट निकलता है उसे पास ही खेत में डंप किया जाता है। उससे बदबू आती है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!